आज होगा 38 सहकारी समितियों के पदाधिकारियों का चुनाव:मत्स्य पालन और पैक्स समितियों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
गोंडा जिले की 38 साधन सहकारी समितियों पर आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा इन चुनावों में किसान और समितियों के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 38 समितियों में डेयरी क्षेत्र की 31, मत्स्य पालन की 3 और पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां) की 4 सहकारी समितियां शामिल हैं। सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव रविशंकर चौधरी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने नवाबगंज क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सहकारी समितियों की प्रबंधन कमेटी के चुनाव की तिथियां पहले ही घोषित कर दी थीं। विशेष रूप से विश्नोहरपुर, लौव्वाबीरपुर, नवाबगंज गिर्द और दुल्ल्लापुर समितियों में चुनाव होंगे।आज होने वाले इन चुनावों को लेकर किसानों के बीच भारी उत्साह और सक्रियता देखी जा रही है। प्रशासन ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाओं का प्रबंध शामिल है। चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इन चुनावों के माध्यम से नया नेतृत्व सहकारी समितियों को और अधिक सशक्त बनाएगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के कल्याण में सकारात्मक योगदान मिलने की उम्मीद है। सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव रविशंकर चौधरी ने बताया कि पूरी तरीके से हम लोग तैयार हैं निष्पक्ष रूप से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। किसी प्रकार से कोई भी धांधली करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?






