MP-CG-UP समेत 4-राज्यों में 10 लोगों से ठगे 26 करोड़:पिग आयरन खरीदा,नहीं किए पेमेंट, बस्तर-पुलिस ने महाराष्ट्र के कारोबारी को इंदौर से पकड़ा
महाराष्ट्र के एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे 4 राज्यों में 10 लोगों से 26 करोड़ 36 लाख 74 हजार की ठगी की है। इसने कई राज्यों में पिग आयरन (कच्चा लोहा) खरीदी कर पैसे नहीं दिए। सभी पैसे गबन कर लिए थे। इसमें बस्तर के एक युवक से भी 64 लाख 51 हजार 143 रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को एमपी के इंदौर से गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, कुछ दिन पहले जगदलपुर निवासी मोहित चावड़ा ने कोतवाली पहुंचकर धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराई थी। इसने पुलिस को बताया था कि, ऑर्बिट इलेक्ट्रोमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी का संचालक अनिल राय और कंपनी के पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने पिग आयरन लिया। पुलिस ने दर्ज की थी FIR जिसके 64 लाख 51 हजार 143 रुपए हुए, लेकिन पैसे नहीं दिया गया। इसे हैदराबाद की एक कंपनी से पैसे मिल गए थे। उसने इन पैसों का इस्तेमाल दूसरे काम में कर फ्रॉड किया। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। आरोपी इंदौर से पकड़ाया SP शलभ सिन्हा ने कोतवाली प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की। कंपनी के बारे में पूरी हिस्ट्री खंगाली गई। पुलिस को पता चला कि आरोपी अनिल राय इंदौर में है। जगदलपुर से टीम को इंदौर (मध्य प्रदेश) भेजा गया। टीम ने इंदौर में एक ठिकाने से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। जिसे जगदलपुर लेकर आए। आरोपी से पूछताछ की। जानिए कैसे की ठगी आरोपी अनिल राय ORBIT ELECTROMECH INDIA PVT LTD COMPANY के साथ ही इंदौर और कोलकाता स्थित BOLSTER TRADELINK LIMITED COMPANY का संचालक है। पिग आयरन खरीदने के लिए जगदलपुर निवासी मोहित चावड़ा से संपर्क किया था। कंपनी के पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने मोहित चावड़ा के पर्सनल वॉट्सऐप नंबर में मैसेज कर अपना परिचय ब्लास्टर ट्रेडलिंग प्राइवेट लिमिटेड का सीनियर मैनेजर होना बताया था। 209 टन आयरन बेचा था राहुल चौहान ने मैसेज में 2 हजार मैट्रिक टन के पिग आयरन की रिक्वायरमेंट बताकर मोहित चावड़ा से रेट मांगा। राहुल चौहान ने GST डिटेल भेजा था। जिसके बाद मोहित चावड़ा ने राहुल चौहान के नंबर पर 26 अप्रैल 2025 को ऑफर लेटर सेंड किया था। मोहित चावड़ा ने कंपनी के पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान के कहे अनुसार हैदराबाद के एमपीएल नाम की एक कंपनी को 209 टन आयरन दिया। जिसका अमाउंट लगभग 64 लाख 51 हजार रुपए हुआ। संचालक और पर्चेस मैनेजर ने हैदराबाद के एमपीएल कंपनी से रकम ले ली। जिसे मोहित चावड़ा को न देकर अन्य कंपनी में उपयोग कर लिया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। 4 राज्यों में 10 केस ASP महेश्वर बघेल ने कहा कि, जब आरोपी की हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर में भी इसके खिलाफ 3 केस दर्ज हैं। कुल 4 राज्यों में 10 प्रकरण अलग-अलग पुलिस थाने में दर्ज हैं। ये महाराष्ट्र का रहने वाला है, लेकिन मध्य प्रदेश में रह रहा था। अलग-अलग राज्यों की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। लेकिन बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य लोगों से भी आयरन के पैसे न देकर ठगी की है। इन राज्यों में 10 लोगों से की है ठगी ....................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... APK फाइल से कारोबारी का मोबाइल हैक, 12 लाख पार:रायपुर में किसान योजना की लिंक भेजी; डाउनलोड करते ही नंबर बंद, अकाउंट हुआ खाली रायपुर में एक कारोबारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। ठगों ने उसे वॉट्सऐप पर APK फाइल भेजा, जिसे डाउनलोड करते ही कारोबारी का मोबाइल हैक हो गया। फिर ठगों ने 38 ट्रांजैक्शन में बैंक अकाउंट खाली कर दिया। कारोबारी के करीब 12 लाख से ज्यादा रुपए ठगों ने पार कर दिए हैं। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?






