संभल पहुंचे सीएम योगी:हिंसा के बाद पहला दौरा, 546 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को संभल पहुंचे। उन्होंने 546.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 कार्यों का शिलान्यास और 113 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद सीएम योगी का ये पहला दौरा है। सीएम गांव आनंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर 10 बजे नवीन पुलिस लाइन बहजोई पहुंचा। उन्होंने नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण किया और प्रदर्शनी भी देखी। इसके बाद वो जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, साइबर अपराध थाना, संभल-गवां मार्ग का चौड़ीकरण और महत्वपूर्ण सड़कों के नवीनीकरण, कई आंगनबाड़ी केंद्र, 144 ग्राम पंचायतों की डिजिटल लाइब्रेरी, आनंदपुर में स्थित ग्रामीण स्टेडियम, कस्तूरबा छात्रावास जुनावई और चंदौसी में ओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें राजस्व विभाग, राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के चार स्टॉल, कृषि विभाग के दो स्टॉल, उद्योग के दो स्टॉल और बेसिक शिक्षा विभाग का एक स्टॉल शामिल था। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले संभल तहसील के थाना रायसत्ती का बोबिंद्र कुमार और तहसील गुन्नौर क्षेत्र के थाना बबराला का रोशन सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया। मुख्यमंत्री ने 11:30 बजे संभल कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट प्रेजेंटेशन देखेंगे और 12 बजे वहां से रवाना होंगे। इनका लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। जिन मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है, उन मार्गों पर चलने वाले वाहन बदले मार्गों से गंतव्य की ओर जाएंगे। यातायात पुलिस प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि चौधरी सराय-संभल से बहजोई जाने वाला यातायात चौधरी सराय से चंदौसी चौराहा संभल होते हुए संभल तिराहा चंदौसी सिम्स कॉलेज होकर आगे जाएगा। रजपुरा से बहजोई जाने वाला यातायात टिकटा रोड फरीदपुर तिराहे से पाठकपुर होकर आगे बढ़ेगा। इस्लामनगर चौराहा बहजोई से संभल जाने वाला यातायात संभल तिराहा बहजोई से सिम्स कॉलेज चंदौसी से चंदौसी चौराहा संभल से चौधरी सराय होकर आगे बढ़ेगा। रजपुरा से संभल जाने वाला यातायात टिकटा रोड से कैलादेवी होकर आगे जाएगा।

What's Your Reaction?






