ट्रेड लाइसेंस न बनवाने वालों के चालान में तेजी लाएं अधिकारी : एसी

एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने हेल्थ अफसरों संग मीटिंग कर ट्रेड लाइसेंस न बनवाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और खाली प्लॉटों में पड़ी गंदगी पर चालान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में व्यावसायिक संस्थान है मगर कुछ ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाए हैं, जिससे निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। प्रत्येक सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करें और जिन संस्थानों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाए हैं उनका चालान कर लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग किया जा रहा है। चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं, क्योंकि प्लास्टिक की थैलियों से सीवरेज जाम हो जाते हैं। जहां भी खाली प्लॉट हैं, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाने को कहा जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो निगम खुद सफाई करवाएगा और खर्च संबंधित प्लॉट मालिक से वसूला जाएगा। इस मौके पर हेल्थ अफसर डॉ. योगेश अरोड़ा, सीएसओ मलकीत सिंह, रंजीत सिंह, सुपरिंटेंडेंट लवलीन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Aug 7, 2025 - 11:17
 0
ट्रेड लाइसेंस न बनवाने वालों के चालान में तेजी लाएं अधिकारी : एसी
एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने हेल्थ अफसरों संग मीटिंग कर ट्रेड लाइसेंस न बनवाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और खाली प्लॉटों में पड़ी गंदगी पर चालान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में व्यावसायिक संस्थान है मगर कुछ ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाए हैं, जिससे निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। प्रत्येक सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करें और जिन संस्थानों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाए हैं उनका चालान कर लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक करें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग किया जा रहा है। चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं, क्योंकि प्लास्टिक की थैलियों से सीवरेज जाम हो जाते हैं। जहां भी खाली प्लॉट हैं, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाने को कहा जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो निगम खुद सफाई करवाएगा और खर्च संबंधित प्लॉट मालिक से वसूला जाएगा। इस मौके पर हेल्थ अफसर डॉ. योगेश अरोड़ा, सीएसओ मलकीत सिंह, रंजीत सिंह, सुपरिंटेंडेंट लवलीन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow