नर्स ने PM का पोस्टर उतारकर डस्टबिन में फेंका:आगरा महिला अस्पताल के कर्मचारी से बोलीं- मेरे टेबल पर कपड़े नहीं हैं, बुलाओ मोदी को

आगरा के लेडी लॉयल अस्पताल में एक नर्स ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतार कर डस्टबिन में फेंक दिया। जब जन औषधि केंद्र के कर्मचारी ने विरोध जताया तो उससे कहा कि मैं तुम्हे तुम्हे थप्पड़ मार दूंगी। बुला लो मोदी जी को, फोन मिलाओ। मैं मन की बात कर रही हूं। साइलेंट, यू साइलेंट। झाड़ से मार कर तेरा मुंह लाल कर दूंगी। इसके बाद नर्स गुस्से में चली गई। कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। अब विस्तार से पढ़िए आज का पूरा घटनाक्रम जन औषधि केंद्र का बैनर ले जाने को लेकर हुआ झगड़ा दुष्यंत कुमार दीक्षित ने बताया- वह आगरा जिला महिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर कार्यरत हैं। मंगलवार को अस्पताल की नर्स सुनीता सागर सुबह 11 बजे उनके जन औषधि केंद्र पर आई। वह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतार कर ले जा रही थी। मैंने जब उनसे कारण पूछा तो मुझसे झगड़ा करने लगी। नर्स बोलीं- मेरे टेबल पर कपड़ा नहीं है नर्स ने कहा कि मेरी टेबल पर कपड़ा नहीं है। जब उससे पूछा गया कि टेबल पर कपड़ा नहीं है तो क्या पीएम मोदी की तस्वीर लगा बैनर उतारोगी। इस पर उसने कहा कि मेरे रास्ते से हट जाओ। वरना मैं तुम्हे थप्पड़ मार दूंगी। जाकर मोदी को बता देना। मुझे जाने दो, मेरा रास्ता रोकने का प्रयास मत करना। उसके बाद कपड़ा डस्टबिन में फेंक दिया। धमकी देते हुए कहा- तू जा डस्टबिन से कपड़े निकाल कर मेरे टेबल पर लेकर रख दें। मैं अपने मन की बात कर रही हूं। इसके बाद नर्स वहां से अपशब्द कहते हुए चली गई। नर्स पीएम मोदी से माफी मांगे दुष्यंत कुमार दीक्षित का कहना है कि नर्स ने मेरे साथ जो बर्ताव किया। उससे मुझे दुःख नहीं है मैं नहीं चाहता कोई महिला मुझसे काफी मांगे। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के पोस्टर के साथ जो किया, उससे मुझसे ठेस पहुंची हैं। मैं चाहता हूं कि वह पीएम मोदी से माफी मांगे। वह कहे कि हां उनसे गलती हुई है। मोदी जी उन्हें माफ करे। सीएमएम बोलीं- नर्स का आचरण ठीक नहीं इस मामले में अस्पताल की सीएमएस डॉ. रचना गुप्ता का कहना है कि हम इस एएनएम को अपने यहां नहीं रखेंगे। जैतपुर से आई है, उसे वापस भेज देंगे। सीएमओ को भी इसकी शिकायत करेंगे। आज उसका अस्पताल में पहला दिन था लेकिन उसने पहले ही दिन स्टाफ से अभद्रता की है। उसका आचरण ठीक नहीं है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ बोले- नर्स को किया जाएगा सस्पेंड वहीं सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि नर्स के सस्पेंशन की संस्तुति की जा रही है। इस संबंध में महानिदेशक को पत्र भेजा जा रहा है। ----------------------- ये भी पढ़ें... चंदौली में 4 किंग कोबरा, फन फैलाकर फुफकारते दिखे:महिला ने बनाया VIDEO; बोली- सांप-बिच्छुओं ने जीना मुश्किल कर दिया चंदौली में गंगा नदी उफान पर है। धानापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। नौघरा गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। खेत लबालब हैं। गांव में सोमवार सुबह एक खेत में एक साथ 4 कोबरा दिखे। इनमें से 2 कोबरा एक-दूसरे के आमने-सामने फुफकारते रहे। यह पूरा नजारा पास के घर में रहने वाली एक महिला देख रही थी। (पढ़ें पूरी खबर)

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
नर्स ने PM का पोस्टर उतारकर डस्टबिन में फेंका:आगरा महिला अस्पताल के कर्मचारी से बोलीं- मेरे टेबल पर कपड़े नहीं हैं, बुलाओ मोदी को
आगरा के लेडी लॉयल अस्पताल में एक नर्स ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतार कर डस्टबिन में फेंक दिया। जब जन औषधि केंद्र के कर्मचारी ने विरोध जताया तो उससे कहा कि मैं तुम्हे तुम्हे थप्पड़ मार दूंगी। बुला लो मोदी जी को, फोन मिलाओ। मैं मन की बात कर रही हूं। साइलेंट, यू साइलेंट। झाड़ से मार कर तेरा मुंह लाल कर दूंगी। इसके बाद नर्स गुस्से में चली गई। कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। अब विस्तार से पढ़िए आज का पूरा घटनाक्रम जन औषधि केंद्र का बैनर ले जाने को लेकर हुआ झगड़ा दुष्यंत कुमार दीक्षित ने बताया- वह आगरा जिला महिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर कार्यरत हैं। मंगलवार को अस्पताल की नर्स सुनीता सागर सुबह 11 बजे उनके जन औषधि केंद्र पर आई। वह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतार कर ले जा रही थी। मैंने जब उनसे कारण पूछा तो मुझसे झगड़ा करने लगी। नर्स बोलीं- मेरे टेबल पर कपड़ा नहीं है नर्स ने कहा कि मेरी टेबल पर कपड़ा नहीं है। जब उससे पूछा गया कि टेबल पर कपड़ा नहीं है तो क्या पीएम मोदी की तस्वीर लगा बैनर उतारोगी। इस पर उसने कहा कि मेरे रास्ते से हट जाओ। वरना मैं तुम्हे थप्पड़ मार दूंगी। जाकर मोदी को बता देना। मुझे जाने दो, मेरा रास्ता रोकने का प्रयास मत करना। उसके बाद कपड़ा डस्टबिन में फेंक दिया। धमकी देते हुए कहा- तू जा डस्टबिन से कपड़े निकाल कर मेरे टेबल पर लेकर रख दें। मैं अपने मन की बात कर रही हूं। इसके बाद नर्स वहां से अपशब्द कहते हुए चली गई। नर्स पीएम मोदी से माफी मांगे दुष्यंत कुमार दीक्षित का कहना है कि नर्स ने मेरे साथ जो बर्ताव किया। उससे मुझे दुःख नहीं है मैं नहीं चाहता कोई महिला मुझसे काफी मांगे। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के पोस्टर के साथ जो किया, उससे मुझसे ठेस पहुंची हैं। मैं चाहता हूं कि वह पीएम मोदी से माफी मांगे। वह कहे कि हां उनसे गलती हुई है। मोदी जी उन्हें माफ करे। सीएमएम बोलीं- नर्स का आचरण ठीक नहीं इस मामले में अस्पताल की सीएमएस डॉ. रचना गुप्ता का कहना है कि हम इस एएनएम को अपने यहां नहीं रखेंगे। जैतपुर से आई है, उसे वापस भेज देंगे। सीएमओ को भी इसकी शिकायत करेंगे। आज उसका अस्पताल में पहला दिन था लेकिन उसने पहले ही दिन स्टाफ से अभद्रता की है। उसका आचरण ठीक नहीं है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ बोले- नर्स को किया जाएगा सस्पेंड वहीं सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि नर्स के सस्पेंशन की संस्तुति की जा रही है। इस संबंध में महानिदेशक को पत्र भेजा जा रहा है। ----------------------- ये भी पढ़ें... चंदौली में 4 किंग कोबरा, फन फैलाकर फुफकारते दिखे:महिला ने बनाया VIDEO; बोली- सांप-बिच्छुओं ने जीना मुश्किल कर दिया चंदौली में गंगा नदी उफान पर है। धानापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। नौघरा गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। खेत लबालब हैं। गांव में सोमवार सुबह एक खेत में एक साथ 4 कोबरा दिखे। इनमें से 2 कोबरा एक-दूसरे के आमने-सामने फुफकारते रहे। यह पूरा नजारा पास के घर में रहने वाली एक महिला देख रही थी। (पढ़ें पूरी खबर)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow