लुधियाना में बदमाशों ने लूटा शराब का ठेका:पैसे गिन रहे कर्मचारी के सिर पर मारी ईंटें और तलवार,दिमाग की नस पर लगी चोट

पंजाब के लुधियाना में नूरपुर बेट नजदीक एक शराब का ठेका रात करीब 10.30 बजे बदमाशों ने लूट लिया। शराब के ठेके पर लुटेरों ने ईंट-पत्थर से हमला किया। कुछ बदमाशों के पास दातर और तलवारें भी थी। हमले में ठेके पर डयूटी दे रहे व्यक्ति के गंभीर चोटें आई है। उसके सिर पर ईंट या तलवार लगी है जिस कारण उसके दिमाग की नस चोटिल हो गई। घायल ठेका कर्मी को उसका इंचार्ज घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर आया जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। 15 से 20 युवकों ने किया धारदार हथियारों से हमला जानकारी देते हुए पीड़ित अनिल कुमार ने कहा कि नूरपुर हंबड़ा रोड स्थित बग्गा कलां के पास एक शराब के ठेके पर वह काम करता है। अचानक 15 से 20 युवक धारदार हथियारों सहित शराब के ठेके पर आ गए। बदमाशों आते ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बाइकों और कार पर आए थे हमलावर लुटेरे बाइक और कार पर आए थे। घटना के समय मैं पैसे गिन रहा था। मैंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ बदमाशों ने सिर पर तलवार या ईंट मारी जिसके बाद मुझे होश नहीं रही। अनिल मुताबिक एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि हमला करने वाले युवक ठेके से कुछ दूरी पर बने पुल के नीचे ईंटें तोड़ रहे थे। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की है। लूट कितने की हुई है इस बारे अभी अंदाजा नहीं लगा है। शराब ठेकों के इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि मुझे फोन आया कि बग्गा कलां में लूट हो गई है। मैं तुरंत ठेके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। लूट कितने की हुई है अभी कुछ पता नहीं। बदमाशों ने शराब के ठेके पर तोड़फोड़ भी की है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावरों को पकड़ा जाए।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
लुधियाना में बदमाशों ने लूटा शराब का ठेका:पैसे गिन रहे कर्मचारी के सिर पर मारी ईंटें और तलवार,दिमाग की नस पर लगी चोट
पंजाब के लुधियाना में नूरपुर बेट नजदीक एक शराब का ठेका रात करीब 10.30 बजे बदमाशों ने लूट लिया। शराब के ठेके पर लुटेरों ने ईंट-पत्थर से हमला किया। कुछ बदमाशों के पास दातर और तलवारें भी थी। हमले में ठेके पर डयूटी दे रहे व्यक्ति के गंभीर चोटें आई है। उसके सिर पर ईंट या तलवार लगी है जिस कारण उसके दिमाग की नस चोटिल हो गई। घायल ठेका कर्मी को उसका इंचार्ज घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर आया जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। 15 से 20 युवकों ने किया धारदार हथियारों से हमला जानकारी देते हुए पीड़ित अनिल कुमार ने कहा कि नूरपुर हंबड़ा रोड स्थित बग्गा कलां के पास एक शराब के ठेके पर वह काम करता है। अचानक 15 से 20 युवक धारदार हथियारों सहित शराब के ठेके पर आ गए। बदमाशों आते ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बाइकों और कार पर आए थे हमलावर लुटेरे बाइक और कार पर आए थे। घटना के समय मैं पैसे गिन रहा था। मैंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ बदमाशों ने सिर पर तलवार या ईंट मारी जिसके बाद मुझे होश नहीं रही। अनिल मुताबिक एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि हमला करने वाले युवक ठेके से कुछ दूरी पर बने पुल के नीचे ईंटें तोड़ रहे थे। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की है। लूट कितने की हुई है इस बारे अभी अंदाजा नहीं लगा है। शराब ठेकों के इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि मुझे फोन आया कि बग्गा कलां में लूट हो गई है। मैं तुरंत ठेके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। लूट कितने की हुई है अभी कुछ पता नहीं। बदमाशों ने शराब के ठेके पर तोड़फोड़ भी की है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावरों को पकड़ा जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow