जिम और अप्रमाणित सप्लीमेंट्स से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा

लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में एक अहम स्वास्थ्य पहल के तहत जिम प्रेमियों और खिलाड़ियों में अचानक हृदयगति रुकने की रोकथाम विषय पर एक संयुक्त हेल्थ एडवाइजरी पोस्टर का लोकार्पण किया गया। यह पहल पीएयू, गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गड़वासु) और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के संयुक्त प्रयास से की गई। इस मौके पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं चुनाव मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर एक जान बचाने वाला दस्तावेज है, जो वैज्ञानिक सलाह, अनुभव और युवाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
जिम और अप्रमाणित सप्लीमेंट्स से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा
लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में एक अहम स्वास्थ्य पहल के तहत जिम प्रेमियों और खिलाड़ियों में अचानक हृदयगति रुकने की रोकथाम विषय पर एक संयुक्त हेल्थ एडवाइजरी पोस्टर का लोकार्पण किया गया। यह पहल पीएयू, गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गड़वासु) और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के संयुक्त प्रयास से की गई। इस मौके पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं चुनाव मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पोस्टर एक जान बचाने वाला दस्तावेज है, जो वैज्ञानिक सलाह, अनुभव और युवाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow