ट्रंप के फैसले से लुधियाना की इंडस्ट्री को 10 हजार करोड़ का नुकसान तय
अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ से लुधियाना की इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ने वाला है। शहर की करीब 300 कंपनियां सीधे अमेरिका को एक्सपोर्ट करती हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से भारत से आने वाले सामान पर 50| टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 से पूरी तरह लागू होगा, हालांकि इसका प्रारंभिक असर 7 अगस्त से शुरू हो चुका है। एक्सपोर्ट एक्सपर्ट बदिश जिंदल के अनुसार, लुधियाना से हर साल करीब 6 हजार करोड़ रुपए का टेक्सटाइल और होजरी गारमेंट अमेरिका को जाता है। इसके अलावा ऑटो पार्ट्स और टूल इंडस्ट्री भी प्रभावित होगी। उनके अनुसार इस फैसले से लुधियाना को लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का सीधा नुकसान हो सकता है। साथ ही इन कंपनियों की लागत पर भी बुरा असर पड़ेगा। शहर की 300 इंडस्ट्री अमेरिका को सीधे एक्सपोर्ट पर टिकी {होजरी और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित: ट्रंप के फैसले से लुधियाना की होजरी व ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। यहां से तैयार होने वाले 60% ऑटो पार्ट्स और टूल्स अमेरिका एक्सपोर्ट होते हैं, जिसमें कार और ट्रैक्टर पार्ट्स प्रमुख हैं। इस फैसले के बाद कई छोटे और मंझोले उद्योगों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है। कई कंपनियों ने पहले ही प्रोडक्शन में कटौती शुरू कर दी है, जबकि कुछ अपने ऑर्डर रद्द होने की चिंता में हैं। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो इस शहर की हजारों नौकरियां और करोड़ों की इंडस्ट्री पर ताला लग सकता है। टैरिफ लगने से भारतीय सामान महंगा होगा: चीन और बांग्लादेश जैसे देश इस शुल्क का अनुचित लाभ उठाकर भारतीय बाजार की हिस्सेदारी हथिया सकते हैं। अमेरिका भारत का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। भारत के कुल निर्यात का 18 प्रतिशत अमेरिका को जाता है, जो लगभग 7.5 लाख करोड़ रुपये है। इसके बदले भारत अमेरिका से 3.62 लाख करोड़ रुपये का सामान आयात करता है, जिससे भारत को 3.88 लाख करोड़ रुपये का व्यापारिक लाभ होता है। खासकर पंजाब की फैक्ट्रियों और व्यापारियों को। उन्होंने बताया कि साल 2024 में अकेले पंजाब से अमेरिका को 8,000 करोड़ का गारमेंट्स, 4000 करोड़ के ऑटो पार्ट्स और हैंड टूल्स,200 करोड़ के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, निर्यात किए गए थे। लेकिन, अब इन सभी उत्पादों पर 50% टैरिफ लगने से भारतीय सामान महंगा हो जाएगा। बांग्लादेश-पाकिस्तान को फायदा मिलेगा: बदिश जिंदल ने कहा कि चीन पर केवल 17% टैरिफ, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर 20% टैरिफ है। जबकि भारत पर अब 50% शुल्क लगेगा। ऐसे में गारमेंट्स का कारोबार बांग्लादेश और पाकिस्तान की ओर शिफ्ट होगा। इलेक्ट्रॉनिक और ऑटो पार्ट्स का बिजनेस चीन को मिल जाएगा। इससे पंजाब की फैक्ट्रियां बंद होने की नौबत आ सकती हैं। बदिश जिंदल, एक्सपोर्टर

What's Your Reaction?






