छात्रों ने दिखाई विज्ञान की प्रतिभा, चांदनी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया
लुधियाना| श्री शालिग राम जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुर के रोड, श्री सब्जी मंडी, लुधियाना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित रचनात्मक व ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। आठवीं की छात्रा चांदनी और उसकी टीम ने प्रथम स्थान पाया। दसवीं की जसलीन और उसकी टीम को दूसरा तथा गुरप्रीत की टीम को तीसरा स्थान मिला। बच्चों की वैज्ञानिक सोच और नवाचार की अद्भुत झलक देखने को मिली। प्रदर्शनी में सैकड़ों मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रधानाचार्य डॉ. दीप्ति शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, ऐसी गतिविधियां रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। संयुक्त सचिव विशाल जैन ने कहा, इस तरह की प्रदर्शनियां विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा और कुछ नया करने की प्रेरणा जगाती हैं।

What's Your Reaction?






