Video: खत्म हो गया टूथपेस्ट, फिर शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, फिर भी नहीं बना काम, क्या आपने किया है ऐ
आजकल आसपास में ही कई दुकानें खुल गई हैं. ऑनलाइन ऑर्डर का भी जमाना आ चुका है. लेकिन छोटे शहरों में आज भी कुछ सामान खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता है. ऐसे में सुबह-सुबह जब टूथपेस्ट खत्म हो जाता था तो उसमें बचे हुए पेस्ट को निकालने का जुगाड़ भी इंसान लगाने लगता था. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा. एक शख्स के घर में पेस्ट खत्म हुआ तो वो उसे निकालने के लिए दरवाजे में फंसा दिया. लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में उसकी पत्नी भी हंसने लगती है. ऐसा बचपन कई लोगों ने किया होगा. क्या आपने किया था ऐसा?

What's Your Reaction?






