PMCH: सर्वाइकोथोरैसिक जंक्शन की एंटीरियर सर्वाइकल एप्रोच से सर्जरी सफल, राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में हुआ ऐसा
PMCH News: डॉ. महेश ने बताया कि इस तरह की सर्जरी निजी अस्पतालों में लाखों रुपये में होती है, जिसके कारण मरीज आमतौर पर राज्य से बाहर इलाज कराने को मजबूर होते थे। लेकिन अब पटना में ही सफलतापूर्वक हो रही है।

What's Your Reaction?






