शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेंगी, 20 मिनट बाद जाएगी कटरा, सोमवार से रुटीन में चलेगी
भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी रविवार को वचुअली हरी झंडी दिखाएंगे। कटरा से शाम 5 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक और शहर के कई विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पहले दिन वंदे भारत में यात्रा मुफ्त रहेगी। अमृतसर से 100 स्टूडेंट्स को किसी दूसरी ट्रेन में जालंधर पहुंचाया जाएगा जो वंदे भारत से अमृतसर लौटेंगे। दिल्ली से इसके लिए पास जारी किए गए हैं। सोमवार से ट्रेन रुटीन में चलेगी। रविवार को यह स्पैशल ट्रेन रविवार शाम 5 बजे तक अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 20-25 मिनट के बाद दोबारा कटरा के लिए रवाना कर दिया जाएगा। ट्रेन की बुकिंग रेलवे की तरफ से शुरू कर दी गई है और 11 अगस्त से रोजाना की तरह यह ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी। 8 कोचों के साथ यह ट्रेन रवाना होगी, जिसमें कुल 520 सीटें होंगी। 7 कोच चेयर कार के होंगे, जबकि एग्जीक्यूटिव कार का एक कोच होगा। सोमवार से यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे कटरा से चलेगी और दोपहर 12.20 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह अमृतसर से यह ट्रेन 4.25 बजे चलेगी, जबकि रात 10 बजे कटरा में यह ट्रेन पहुंच जाएगी। सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह स्वदेशी है और कवच सिस्टम से लैस है। इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीट्स, मॉडर्न टॉयलेट और इंफोटेनमेंट की सुविधा भी है। हर कोच में जीपीएस आधारित रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल है, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी, स्पीड और लोकेशन की सूचना हर पल मिलती रहती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अंतरराष्ट्रीय गार्ड का दर्जा प्राप्त कर चुके महिंदर कुमार शर्मा ही उक्त ट्रेन को कटरा के लिए लेकर रवाना होंगे। अमृतसर हो या अन्य राज्यों से कोई भी अगर ट्रेन चलती है तो उस ट्रेन को लेकर जाने की जिम्मेवारी हर बार महिंदर कुमार शर्मा को ही मिलती है। शर्मा इससे पहले भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को भी लेकर जाते रहे है। जब उसकी शुरुआत हुई तो भी वह ही इस ट्रेन को लेकर रवाना हुए थे।

What's Your Reaction?






