खंडवाला बिजली घर में आया फाल्ट 2 दिन बाद हुआ ठीक

शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे खंडवाला बिजली घर में पड़ा फाल्ट रविवार रात 8 बजे ठीक हो पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फॉल्ट के कारण कोट खालसा, माडल टाउन, भल्ला कॉलोनी, काले घन्नूपुर, जीटी रोड, इंडस्ट्रीज एस्टेट, मोहनी पार्क समेत अन्य इलाकों को 2 से ढाई घंटे का कट लगाकर बिजली सप्लाई दी जा रही थी। सारे शहर को रिंग मैन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है मगर खंडवाला बिजली घर रिंग मैन सिस्टम से किसी बिजली घर के साथ नहीं जोड़ा गया। इस बिजली घर में फाल्ट पड़ते ही पंजाब की सबसे पुरानी इंडस्ट्रीज के साथ-साथ करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं इस बिजली घर में शुक्रवार रात को पड़ा फाल्ट ठीक करने को कर्मचारी शनिवार और रविवार को भी लगे रहे। फॉल्ट पूरी तरह ठीक न होने के चलते बिजली कट से परेशान लोग बिजली घर पहुंचे गए। हंगामे के बाद आखिर रविवार रात 8 बजे फाल्ट ठीक हुआ और बिजली चालू हो सकी जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। वहीं बिजली घर में टेप 800 से बढ़ाकर 950 की गई ताकि वोल्टेज की समस्या न हो। वहीं बिजली बंद होने से निगम के कई ट्यूबवेल नहीं चले और लोग पीने के पानी को तरसे। बिजली बंद होने से लोगों ने नोडल कंप्लेंट सेंटरों समेत अधिकारियों को फोन किए परंतु हरेक अधिकारी और कर्मचारी बिजली बंद होने के नाम पर अपनी जान बचाता रहा। नोडल कंप्लेंट सेंटर ईस्ट और साउथ में 2 दिन में 15 हजार शिकायतें आई। वहीं एक्सईएन इंजी मनोहर सिंह का कहना है कि खंडवाला बिजली घर को रिंग मैन सिस्टम से जोड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से बात चल रही है जल्दी ही हल निकाला जाएगा।

Aug 11, 2025 - 10:01
 0
खंडवाला बिजली घर में आया फाल्ट 2 दिन बाद हुआ ठीक
शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे खंडवाला बिजली घर में पड़ा फाल्ट रविवार रात 8 बजे ठीक हो पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फॉल्ट के कारण कोट खालसा, माडल टाउन, भल्ला कॉलोनी, काले घन्नूपुर, जीटी रोड, इंडस्ट्रीज एस्टेट, मोहनी पार्क समेत अन्य इलाकों को 2 से ढाई घंटे का कट लगाकर बिजली सप्लाई दी जा रही थी। सारे शहर को रिंग मैन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है मगर खंडवाला बिजली घर रिंग मैन सिस्टम से किसी बिजली घर के साथ नहीं जोड़ा गया। इस बिजली घर में फाल्ट पड़ते ही पंजाब की सबसे पुरानी इंडस्ट्रीज के साथ-साथ करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं इस बिजली घर में शुक्रवार रात को पड़ा फाल्ट ठीक करने को कर्मचारी शनिवार और रविवार को भी लगे रहे। फॉल्ट पूरी तरह ठीक न होने के चलते बिजली कट से परेशान लोग बिजली घर पहुंचे गए। हंगामे के बाद आखिर रविवार रात 8 बजे फाल्ट ठीक हुआ और बिजली चालू हो सकी जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। वहीं बिजली घर में टेप 800 से बढ़ाकर 950 की गई ताकि वोल्टेज की समस्या न हो। वहीं बिजली बंद होने से निगम के कई ट्यूबवेल नहीं चले और लोग पीने के पानी को तरसे। बिजली बंद होने से लोगों ने नोडल कंप्लेंट सेंटरों समेत अधिकारियों को फोन किए परंतु हरेक अधिकारी और कर्मचारी बिजली बंद होने के नाम पर अपनी जान बचाता रहा। नोडल कंप्लेंट सेंटर ईस्ट और साउथ में 2 दिन में 15 हजार शिकायतें आई। वहीं एक्सईएन इंजी मनोहर सिंह का कहना है कि खंडवाला बिजली घर को रिंग मैन सिस्टम से जोड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से बात चल रही है जल्दी ही हल निकाला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile