पुल है या जादू? पानी के ऊपर नाव, नीचे फर्राटा भरती गाड़ियां, होश उड़ा नजारा!
आपने अब तक नदियों के ऊपर से गुजरने वाले पुल देखे होंगे, लेकिन नीदरलैंड्स में एक ऐसा पुल है जो ठीक उल्टा है. यहां पानी के ऊपर से नावें गुजरती हैं और नीचे गाड़ियां चलती हैं. इंजीनियरिंग की इस अनोखी मिसाल को साल 2002 में बनाया गया था.

What's Your Reaction?






