बाढ़ की वजह से पुल पर तेजी से बह रहा था पानी, ट्रैक्टर ने तय किया लंबा रास्ता
वायरल वीडियो में एक ट्रैक्टर बाढ़ का पानी चढ़े पुल को पार करने की कोशिश करता है और काफी दूर तर चला जाता है. लोगों इस शख्सको पागल ही करार दिया है. वहीं ऐसा करना बहुत बड़े खतरे को बुलाना होता है. वीडियो में ट्रैक्टर पूरा पुलपार सका या नहीं यह नहीं दिखाया गया है.

What's Your Reaction?






