मुंबई में सड़क हादसे में संगीतकार की मां की मौत, कैब और क्रेन चालक के खिलाफ FIR दर्ज
संगीतकार डॉनी हजारिका (Music composer Dony Hazarika) की 77 वर्षीय मां सुल्ताना किशोर अहमद हजारिका (Sultana Kishore Ahmed Hazarika) की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब संगीतकार अपनी मां और केयरटेकर कादरून निशा के साथ एक उबर कैब (Uber Cab Accident) से गोरेगांव स्थित अपने स्टूडियो से ठाणे जा रहे थे।

What's Your Reaction?






