लखनऊ से छपरा चलने वाली ट्रेन का बदला रूट:रेलवे ब्लॉक के कारण लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा सीधा असर, कई ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी मंडल के छपरा-औड़िहार रेलखंड पर सिग्नल और इंजीनियरिंग के काम के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इनमें लखनऊ से चलने वाली और लखनऊ होकर गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।4 और 5 जून को यह परिवर्तन प्रभावी रहेगा। गाजीपुर सिटी और औकुषपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या 21सी के निर्माण के साथ-साथ युसुफपुर और करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्यों के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट, रीशेड्यूल, और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव का असर लखनऊ से चलने वाली और यहां होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित हो सकती है। लखनऊ जंक्शन से छपरा जाने वाली प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ी का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं कई लोकल सवारी गाड़ियां पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। आइए अब जानते हैं लखनऊ से जुड़ी ट्रेनें के बारे में.. रूट बदले और डायवर्ट हुई गाड़ियां •15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस 4 जून को लखनऊ से रवाना होने वाली यह ट्रेन अब औड़िहार-मऊ-इंदारा-बलिया के रास्ते भेजी जाएगी। • 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औड़िहार होकर चलाई जाएगी। इसमें लखनऊ होकर गुजरने वाले यात्रियों को रूट बदलाव की जानकारी जरूरी है। रद्द होने वाली ट्रेनें •55131/55132 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया सवारी गाड़ी 5 जून को बलिया और प्रयागराज रामबाग से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी। • 55139/55140 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 5 जून को भी यह ट्रेन नहीं चलेगी। ट्रेनें जो लेट चलेंगी : •15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 5 जून को छपरा से चलने वाली यह ट्रेन 60 मिनट की देरी से रवाना होगी। रेल शुरू होने का स्थान बदला •65101 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू ट्रेन 5 जून को यह ट्रेन गाजीपुर सिटी के बजाय औड़िहार से चलाई जाएगी। देर से चलने वाली ट्रेन: •12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 5 जून को यह ट्रेन रास्ते में 90 मिनट तक नियंत्रित रहेगी। •15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 5 जून को 45 मिनट की देरी से चलेगी। आइए अब जानते है क्यों हुआ यह बदलाव? रेलवे द्वारा वाराणसी मंडल के छपरा-औड़िहार रेलखंड पर गाजीपुर सिटी–औकुषपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या 21सी का निर्माण और युसुफपुर–करीमुद्दीनपुर के बीच इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक लिया गया है, जिससे परिचालन में यह बदलाव किया गया है।

What's Your Reaction?






