लखनऊ में राज्य-कर की टीम ने पकड़ी सागौन की लकड़ी:दबंग ने दबाव बनाकर ट्रक छुड़ा ले गए, अधिकारी को धमकी दी, FIR

लखनऊ में ऐशबाग फ्लाईओवर के पास राज्य कर सचल दस्ते से कार सवार दबंग सागौन की लकड़ी से भरे एक ट्रक को छुड़ा ले गए। टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ट्रक से जा रही सागौन की लकड़ी को पकड़ा था। ट्रक ड्राइवर के पास लकड़ी का कोई वैध परमिट नहीं था। जांच के दौरान पता चला कि माल हाजी जाबिर का है। पुलिस हाजी जाबिर समेत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राज्य कर टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी लकड़ी सहायक आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि घटना 30 मई की रात करीब दो बजे की है। ट्रक को पकड़े जाने के बाद ट्रक चालक ने किसी को फोन किया। जिसके बाद हाजी जाबिर के समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए थे। स्थिति को देखते हुए डायल 112 से मदद मांगी गई। उससे पहले वह लोग ट्रक को ऐशबाग लकड़ी मंडी की तरफ लेकर चले गए। घटना के बाद आरोपी हाजी जाबिर ने सचल दस्ते के ड्राइवर मुलायम सिंह यादव को फोन कर धमकी दी। उन्होंने कहा कि उसकी वजह से सहायक आयुक्त उन तक पहुंच गए। इसके बाद गाली-गलौज भी की। सहायक आयुक्त ने बाजारखाला थाना में हाजी जाबिर, ट्रक ड्राइवर और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
लखनऊ में राज्य-कर की टीम ने पकड़ी सागौन की लकड़ी:दबंग ने दबाव बनाकर ट्रक छुड़ा ले गए, अधिकारी को धमकी दी, FIR
लखनऊ में ऐशबाग फ्लाईओवर के पास राज्य कर सचल दस्ते से कार सवार दबंग सागौन की लकड़ी से भरे एक ट्रक को छुड़ा ले गए। टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ट्रक से जा रही सागौन की लकड़ी को पकड़ा था। ट्रक ड्राइवर के पास लकड़ी का कोई वैध परमिट नहीं था। जांच के दौरान पता चला कि माल हाजी जाबिर का है। पुलिस हाजी जाबिर समेत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राज्य कर टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी लकड़ी सहायक आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि घटना 30 मई की रात करीब दो बजे की है। ट्रक को पकड़े जाने के बाद ट्रक चालक ने किसी को फोन किया। जिसके बाद हाजी जाबिर के समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए थे। स्थिति को देखते हुए डायल 112 से मदद मांगी गई। उससे पहले वह लोग ट्रक को ऐशबाग लकड़ी मंडी की तरफ लेकर चले गए। घटना के बाद आरोपी हाजी जाबिर ने सचल दस्ते के ड्राइवर मुलायम सिंह यादव को फोन कर धमकी दी। उन्होंने कहा कि उसकी वजह से सहायक आयुक्त उन तक पहुंच गए। इसके बाद गाली-गलौज भी की। सहायक आयुक्त ने बाजारखाला थाना में हाजी जाबिर, ट्रक ड्राइवर और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow