लखनऊ में IRS गौरव गर्ग के बयान दर्ज:पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, CCTV फुटेज खंगाले

लखनऊ के आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और जॉइंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा के बीच 29 मई को हुए विवाद मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के बयान दर्ज किए। साथ ही उनके साथ घटना स्थल का दोबारा निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम पहले ही मौके से कांच के टूटे हुए टुकड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है, जिससे कुछ अहम सबूत मिले हैं। गौरव गर्ग ने FIR के बयान दोहराए आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग ने बुधवार को हजरतगंज पुलिस को अपने बयान दर्ज करा दिए। आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और जॉइंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा के बीच 29 मई को विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था। सिर और चेहरे पर चोट आई थी इस मामले में डिप्टी कमिश्नर के सिर और चेहरे पर चोट आई थी। उनका दावा था कि हमले में उन्हें कान से कम सुनाई देने लगा। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने वही बयान दर्ज कराए जो उन्होंने तहरीर में लिखकर दिए थे। पुलिस टीम आयकर विभाग भी पहुंची इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर के साथ पुलिस टीम आयकर विभाग भी पहुंची। वहां पर पुलिस टीम ने फारेंसिक टीम के साथ एक बार फिर से निरीक्षण किया। साथ ही साक्ष्य भी एकत्र किए। CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई है। कुछ अहम साक्ष्य पुलिस टीम को मिले हैं।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
लखनऊ में IRS गौरव गर्ग के बयान दर्ज:पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, CCTV फुटेज खंगाले
लखनऊ के आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और जॉइंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा के बीच 29 मई को हुए विवाद मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के बयान दर्ज किए। साथ ही उनके साथ घटना स्थल का दोबारा निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम पहले ही मौके से कांच के टूटे हुए टुकड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है, जिससे कुछ अहम सबूत मिले हैं। गौरव गर्ग ने FIR के बयान दोहराए आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग ने बुधवार को हजरतगंज पुलिस को अपने बयान दर्ज करा दिए। आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और जॉइंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा के बीच 29 मई को विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था। सिर और चेहरे पर चोट आई थी इस मामले में डिप्टी कमिश्नर के सिर और चेहरे पर चोट आई थी। उनका दावा था कि हमले में उन्हें कान से कम सुनाई देने लगा। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने वही बयान दर्ज कराए जो उन्होंने तहरीर में लिखकर दिए थे। पुलिस टीम आयकर विभाग भी पहुंची इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर के साथ पुलिस टीम आयकर विभाग भी पहुंची। वहां पर पुलिस टीम ने फारेंसिक टीम के साथ एक बार फिर से निरीक्षण किया। साथ ही साक्ष्य भी एकत्र किए। CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई है। कुछ अहम साक्ष्य पुलिस टीम को मिले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow