सचेंडी थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप:पुलिस कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश, ट्रांसपोर्टर को धमकाने का ऑडियो भी वायरल

कानपुर की सचेंडी पुलिस पर एक मवेशियों का ट्रांसपोर्टेशन करने वाले व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। शिकायत के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच बैठा दी है। ट्रांसपोर्टर का कहना है कि सभी दस्तावेज होने के बाद भी वसूली की रकम नहीं देने पर उसका वाहन सीज कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है। वसूली नहीं देने पर ट्रक सीज किया और एफआईआर भी दर्ज फिरोजाबाद निवासी आजाद कुरैशी ने बताया कि 2 मई 2025 को मैं अपने ट्रक से मवेशियों को कानपुर हाईवे से लेकर गुजर रहा था। इस दौरान भौती हाईवे पर सचेंडी थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि सचेंडी पुलिस ने मवेशी लदे वाहन को रोका और रुपए की डिमांड की। घूस नहीं देने पर पुलिस वालों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि पशु तस्कर हो तुम अब तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया जाएगा। जबकि मेरे पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि पशु चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, ट्रांसपोर्ट परमिट, और अन्य आवश्यक अनुमति पत्र विधिवत रूप से मौजूद थे। इसके बावजूद, सचेंडी थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा मेरे विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य गंभीर धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की। मैंने फोन पर जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि अगर तुम सामने आए तो तुम्हें भी जेल भेज दिया जाएगा। गाड़ी ड्राइवर एवं अन्य बैठे हुए व्यक्तियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें मारा-पीटा गया और धमकी दी गई कि तुम्हारे खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करेगे। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी को जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। थानेदार का धमकाने का ऑडियो वायरल इस मामले में ट्रांसपोर्टर ने थानेदार दिनेश सिंह बिष्ट को कॉल किया तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि थाने आए तो तुम्हें भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डीसीपी ने बताया कि शिकायत पत्र के साथ ऑडियो भी बतौर साक्ष्य दिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
सचेंडी थाना प्रभारी पर वसूली का आरोप:पुलिस कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश, ट्रांसपोर्टर को धमकाने का ऑडियो भी वायरल
कानपुर की सचेंडी पुलिस पर एक मवेशियों का ट्रांसपोर्टेशन करने वाले व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। शिकायत के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच बैठा दी है। ट्रांसपोर्टर का कहना है कि सभी दस्तावेज होने के बाद भी वसूली की रकम नहीं देने पर उसका वाहन सीज कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है। वसूली नहीं देने पर ट्रक सीज किया और एफआईआर भी दर्ज फिरोजाबाद निवासी आजाद कुरैशी ने बताया कि 2 मई 2025 को मैं अपने ट्रक से मवेशियों को कानपुर हाईवे से लेकर गुजर रहा था। इस दौरान भौती हाईवे पर सचेंडी थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि सचेंडी पुलिस ने मवेशी लदे वाहन को रोका और रुपए की डिमांड की। घूस नहीं देने पर पुलिस वालों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि पशु तस्कर हो तुम अब तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया जाएगा। जबकि मेरे पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि पशु चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, ट्रांसपोर्ट परमिट, और अन्य आवश्यक अनुमति पत्र विधिवत रूप से मौजूद थे। इसके बावजूद, सचेंडी थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा मेरे विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य गंभीर धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की। मैंने फोन पर जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि अगर तुम सामने आए तो तुम्हें भी जेल भेज दिया जाएगा। गाड़ी ड्राइवर एवं अन्य बैठे हुए व्यक्तियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें मारा-पीटा गया और धमकी दी गई कि तुम्हारे खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करेगे। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी को जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। थानेदार का धमकाने का ऑडियो वायरल इस मामले में ट्रांसपोर्टर ने थानेदार दिनेश सिंह बिष्ट को कॉल किया तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि थाने आए तो तुम्हें भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डीसीपी ने बताया कि शिकायत पत्र के साथ ऑडियो भी बतौर साक्ष्य दिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow