सीतापुर में हैंडपंप का हत्था गर्दन से आर-पार:युवक 10 मिनट छटपटाया, मौत; 100 की स्पीड में बाइक फिसलने से हादसा
सीतापुर में हैंडपंप का हत्था एक युवक की गर्दन में घुसकर आर-पार निकल गया। 10 मिनट दर्द से छटपटाता रहा, फिर उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका भाई छिटककर 10 फीट दूर जा गिरा। बाइक 15 फीट दूर खाई में जा गिरी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरने वाला युवक बाइक के पीछे बैठा था। मोड़ पर बाइक की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में थी, तभी बेकाबू हो गई। पीछे बैठा युवक बाइक से उछलकर सीधे हैंडपंप के हत्थे से टकराया। हादसे के बाद हैंडपंप और आस-पास की जमीन खून से लाल हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। घायल युवक का इलाज जारी है। हादसा पिसावा थाना क्षेत्र में भकुरहा-गोपामऊ मार्ग पर पुलिस चौकी के पास हुआ। जिसने भी हादसे का मंजर देखा, वह सिहर उठा। पहले देखें 5 फोटो... अब जानिए पूरा मामला... गांव भरकुहा निवासी अरुण (20) पुत्र विद्याराम अपने ताऊ तौलेराम के बेटे पवन के साथ बाइक से जा रहा था। पवन बाइक चला रहा था, जबकि अरुण पीछे बैठा था। बाइक की स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी। भकुरहा पुल और पुलिस चौकी के पास मोड़ है। मोड़ पर पवन ने बाइक की स्पीड कम नहीं की थी। तेज गति होने के कारण बाइक स्लिप होकर सामने लगे हैंडपंप से टकरा गई। अरुण सीधे हैंडपंप के हत्थे से टकरा गया। भाई छिटककर 10 मीटर दूर गिरा हत्था अरुण की गर्दन को चीरते हुए आर-पार हो गया। वहीं, पवन छिटककर 10 मीटर दूर गिरा। हादसा होते ही मौके पर भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अरुण वहीं तड़पता रहा। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, अरुण की मौत हो चुकी थी। पवन को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने अरुण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पवन के मां-बाप की हो चुकी मौत अरुण के पिता विद्याराम किसान हैं। उन्होंने बताया, बेटा अपने चचेरे भाई पवन के साथ बाइक से बरमभौंला गांव से गोपामऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। अरुण 4 भाइयों और 3 बहनों में तीसरे नंबर का था। भाइयों में सबसे बड़े प्रमोद (24), पुरुषोत्तम (21), अरुण (20) और सबसे छोटा रिंकू (11) है। भाइयों में किसी की शादी नहीं हुई है। बहनों में रीता की शादी हो चुकी है। वहीं, रेखा (16) और रुचि (8) पढ़ाई कर रही हैं। भतीजे पवन के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह हमारे ही साथ रहता है। हम लोग ही उसकी देखभाल करते हैं। प्रत्यक्षदर्शी बोले- दोनों युवक नशे में लग रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बाइक तेज रफ्तार में थी। मोड़ पर अचानक बेकाबू होकर सीधे नल से जा टकराई। बाइक सवारों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। आशंका है कि हादसा शराब पीने की वजह से हुआ होगा। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया- जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क पर अचानक मोड़ है। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नल से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इलॉन मस्क के पिता कुर्ता-पजामा में अयोध्या पहुंचे, हाथ जोड़कर नमस्कार किया; रामलला-हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क अयोध्या पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद हनुमानढ़ी जाएंगे। इरॉल मस्क दिल्ली से प्राइवेट जेट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?






