मुजफ्फरनगर में चाकू से गला रेतकर महिला ANM की हत्या:बेड पर खून से लथपत मिला शव, गले-आंख और सीने पर गहरे घाव

मुजफ्फरनगर में महिला ANM का शव खून से लथपथ उसके घर में मिला। महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। मामले का पता तब चला, जब पड़ोस में रहने वाली महिला ने कई फोन किए और फोन नहीं उठा। इसके बाद वह ANM के घर गईं। दरवाजा खुला था। जैसे ही वह अंदर घुसी तो देखा शव को बेड पर देखा। इसके बाद पड़ोसी महिला ने मोहल्ले के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी, सीओ समेत पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। दो तस्वीरें देखिए... सिलसिलेवार पढ़िए पूरी मामला मामला नगर कोतवाली के शाहबुद्दीनपुर मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली बबीता (55) के रूप में हुई है। बबीता चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर तैनात थीं। बुधवार शाम करीब सात बजे पास में रहने वाली एक महिला ने बबीता को फोन किया। कॉल रिसीव न होने पर वह खुद उनके घर पहुंची। वहां दरवाजा खुला मिला। अंदर घुसते ही बेड पर बबीता का शव खून से सना हुआ पड़ा था। पड़ोसी महिला ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की। बबीता की गर्दन और आंख पर चाकू के घाव के निशान मिले। हत्या के समय बबीता घर में अकेली थीं। बबीता अपने घर में बेटे गौरव के साथ रहती थी। महिला का इकलौता बेटा गौरव मेरठ में रेलवे विभाग में और बहू दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। घटना के समय बबीता घर पर अकेली थीं। फिलहाल, उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। बबिता के पति की मौत कोरोना काल में हो चुकी है। बेडरूम के पास मिला सीसीटीवी कैमरा इस वारदात के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही पुलिस फोर्स भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक महिला के घर में बेडरूम के पास भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति कमरे में दाखिल होता हुआ नजर आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही सीओ सिटी राजू शाव ने बताया कि बुधवार रात शहाबुद्दीनपुर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस, फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। सीओ ने बताया कि आरोपी को एनकाउंटर में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा। --------------------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- पत्रकार हत्याकांड में शूटर दो सगे भाई एनकाउंटर में ढेर:सीतापुर में 5 महीने पहले मर्डर किया था, दोनों पर 1-1 लाख का इनाम था सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया- STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। गुरुवार सुबह टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर

Aug 7, 2025 - 11:14
 0
मुजफ्फरनगर में चाकू से गला रेतकर महिला ANM की हत्या:बेड पर खून से लथपत मिला शव, गले-आंख और सीने पर गहरे घाव
मुजफ्फरनगर में महिला ANM का शव खून से लथपथ उसके घर में मिला। महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। मामले का पता तब चला, जब पड़ोस में रहने वाली महिला ने कई फोन किए और फोन नहीं उठा। इसके बाद वह ANM के घर गईं। दरवाजा खुला था। जैसे ही वह अंदर घुसी तो देखा शव को बेड पर देखा। इसके बाद पड़ोसी महिला ने मोहल्ले के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी, सीओ समेत पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। दो तस्वीरें देखिए... सिलसिलेवार पढ़िए पूरी मामला मामला नगर कोतवाली के शाहबुद्दीनपुर मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली बबीता (55) के रूप में हुई है। बबीता चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर तैनात थीं। बुधवार शाम करीब सात बजे पास में रहने वाली एक महिला ने बबीता को फोन किया। कॉल रिसीव न होने पर वह खुद उनके घर पहुंची। वहां दरवाजा खुला मिला। अंदर घुसते ही बेड पर बबीता का शव खून से सना हुआ पड़ा था। पड़ोसी महिला ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की। बबीता की गर्दन और आंख पर चाकू के घाव के निशान मिले। हत्या के समय बबीता घर में अकेली थीं। बबीता अपने घर में बेटे गौरव के साथ रहती थी। महिला का इकलौता बेटा गौरव मेरठ में रेलवे विभाग में और बहू दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। घटना के समय बबीता घर पर अकेली थीं। फिलहाल, उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। बबिता के पति की मौत कोरोना काल में हो चुकी है। बेडरूम के पास मिला सीसीटीवी कैमरा इस वारदात के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही पुलिस फोर्स भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक महिला के घर में बेडरूम के पास भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति कमरे में दाखिल होता हुआ नजर आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही सीओ सिटी राजू शाव ने बताया कि बुधवार रात शहाबुद्दीनपुर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस, फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। सीओ ने बताया कि आरोपी को एनकाउंटर में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा। --------------------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- पत्रकार हत्याकांड में शूटर दो सगे भाई एनकाउंटर में ढेर:सीतापुर में 5 महीने पहले मर्डर किया था, दोनों पर 1-1 लाख का इनाम था सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया- STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। गुरुवार सुबह टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow