मंचूरियन में मिला हड्डी का टुकड़ा, वीडियो वायरल:सावन में आस्था पर ठेस बोले ग्राहक, रेस्टोरेंट मालिक ने कहा, झूठा है आरोप
गोरखपुर शहर के चर्चित रेस्टोरेंट 'बिरयानी बे' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ ग्राहक रेस्टोरेंट के खाने को लेकर नाराज़ दिख रहे हैं। मामला उस समय बढ़ गया जब एक शाकाहारी डिश में हड्डी मिलने का आरोप लगाया गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए विनय विश्वकर्मा (26) जो अपने दोस्तों के साथ बिरयानी बे रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने कहा कि मेरे कुछ दोस्त वेज खाने वाले थे, और कुछ नॉनवेज। सभी ने अलग-अलग ऑर्डर दिया था। जब खाना आया और उन्होंने मंचूरियन डिश खाना शुरू किया, तो उन्हें उसमें हड्डी के टुकड़े मिले। विनय ने कहा, “सावन का पवित्र महीना चल रहा है और ऐसे समय में वेज डिश में मांसाहारी सामग्री मिलना आस्था को ठेस पहुँचाने वाली बात है। हम सब इससे बहुत दुखी और नाराज़ हैं।” विनय के अनुसार, जब उन्होंने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से इस बारे में बात की, तो होटल के मालिक को बुलाया गया। लेकिन होटल मालिक ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया, जबकि प्लेट में हड्डी के टुकड़े साफ दिखाई दे रहे थे। विनय का आरोप है कि इसके बाद होटल मालिक ने उन्हें धमकी की चले जाओ नहीं तो पुलिस में शिकायत कर दूँगा। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने भी हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं किया और हमें धक्का देकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। रेस्टोरेंट मालिक की सफाई जब इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी ग्राहक एक ही टेबल पर बैठकर खा रहे थे, ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि हड्डी किस डिश में और किस प्लेट से मिली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “ग्राहकों ने जानबूझकर ऐसा ड्रामा किया ताकि उन्हें बिल न देना पड़े।”

What's Your Reaction?






