गाजियाबाद में आज मौसम साफ, सुबह से धूप खिली:9 अगस्त से एनसीआर में फिर से बारिश की संभावना
गाजियाबाद में गुरुवार सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप खिली हुई है। इससे उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सुबह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हवा की गति सामान्य रही, जो लगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इससे रात में भी गर्मी महसूस की गई और लोगों को राहत नहीं मिली। गुरुवार सुबह से आसमान पूरी तरह साफ है और तेज धूप के कारण शहर में उमस बढ़ गई है। बुधवार को दिनभर मौसम बदलता रहा, कभी हल्की धूप तो कभी बादल छाए रहे। 3 दिन पहले हुई थी झमाझम बारिश 3 दिन पहले गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई थी। एक सप्ताह पहले बुधवार रात को हुई झमाझम बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। कुछ स्थानों पर मकान ढहने और मिट्टी धंसने की घटनाएं भी सामने आई थीं। उसके बाद तीन दिन तक रुक-रुककर हल्की बारिश हुई, लेकिन अब बीते तीन दिन से मौसम लगातार साफ बना हुआ है। 9 अगस्त से बारिश की संभावना मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 9 अगस्त से गाजियाबाद समेत एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। विभाग के अनुसार, बरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून आमतौर पर सितंबर के मध्य तक सक्रिय रहता है। ऐसे में अगस्त के दूसरे सप्ताह से फिर एक बार बरसात का सिलसिला तेज हो सकता है।

What's Your Reaction?






