रसूलपुर में सर्पदंश से महिला की मौत:बिस्तर के नीचे छिपी नागिन ने महिला को डसा, एक साल के बच्चे की मां की अस्पताल में हुई मौत
नगराम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार रात एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। समेसी मजरा रसूलपुर गांव निवासी गोविन्द मौर्य की पत्नी संजू मौर्य रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई थी। कमरे में पहुंचते ही बेड के नीचे छिपी जहरीली नागिन पर उनका पैर पड़ गया। इसके बाद नागिन ने उन्हें डस लिया। परिजन बेहोशी की हालत में संजू को तुरंत नगराम सीएचसी लेकर गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह परिजनों ने सपेरा बुलवाकर घर के कमरे में मौजूद नागिन को पकड़वाया। मृतका के एक साल का मासूम बेटा है जो अब मां के बिना हो गया है।

What's Your Reaction?






