कानपुर के 7-ACP का कार्यक्षेत्र बदला:लंबे समय से जमे और शिकायतों के बाद कई एसीपी पर गिरी गाज, कुछ को बड़ी जिम्मेदारी मिली

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को सात एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लंबे समय से जमे कई एसीपी को अच्छा सर्किल को कुछ को सजा के तौर पर साइड लाइन पोस्टिंग दी गई है। इसमें कुछ एसीपी की कानपुर में ट्रांसफर होकर पहुंचे हैं। ये सभी एसीपी गुरुवार से अपना चार्ज संभाल लेंगे। टीबी सिंह को ट्रैफिक और अभिषेक पांडेय को चकेरी सर्किल का चार्ज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कर्नलगंज एसीपी कर्नलगंज टीबी की शिकायतों के बाद उन्हें एसीपी ट्रैफिक (पूर्वी व दक्षिण जोन), एसीपी अभिषेक पांडेय को चकेरी जैसे अहम सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। एसीपी रंजीत कुमार को घाटमपुर से कल्याणपुर सर्किल देकर भरोसा जताया है। नवागंतुक एसीपी अमित चौरसिया को एसीपी कर्नलगंज, ट्रैफिक में तैनात रहे एसीपी कृष्णकांत यादव को भी घाटमपुर जैसे अहम सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (पश्चिम व सेंट्रल जोन) और एसीपी आकांक्षा पांडेय को कैंट सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
कानपुर के 7-ACP का कार्यक्षेत्र बदला:लंबे समय से जमे और शिकायतों के बाद कई एसीपी पर गिरी गाज, कुछ को बड़ी जिम्मेदारी मिली
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को सात एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लंबे समय से जमे कई एसीपी को अच्छा सर्किल को कुछ को सजा के तौर पर साइड लाइन पोस्टिंग दी गई है। इसमें कुछ एसीपी की कानपुर में ट्रांसफर होकर पहुंचे हैं। ये सभी एसीपी गुरुवार से अपना चार्ज संभाल लेंगे। टीबी सिंह को ट्रैफिक और अभिषेक पांडेय को चकेरी सर्किल का चार्ज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कर्नलगंज एसीपी कर्नलगंज टीबी की शिकायतों के बाद उन्हें एसीपी ट्रैफिक (पूर्वी व दक्षिण जोन), एसीपी अभिषेक पांडेय को चकेरी जैसे अहम सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। एसीपी रंजीत कुमार को घाटमपुर से कल्याणपुर सर्किल देकर भरोसा जताया है। नवागंतुक एसीपी अमित चौरसिया को एसीपी कर्नलगंज, ट्रैफिक में तैनात रहे एसीपी कृष्णकांत यादव को भी घाटमपुर जैसे अहम सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (पश्चिम व सेंट्रल जोन) और एसीपी आकांक्षा पांडेय को कैंट सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow