लखनऊ में स्कूटी-वैन की टक्कर में घायल युवक की मौत:महिगंवा के कुम्हरांवा-इटौंजा मार्ग पर हुई दुर्घटना, वैन चालक गिरफ्तार
लखनऊ के महिगंवा थाना क्षेत्र में इटौंजा से कुम्हरांवा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बुधवार दोपहर गनेशपुर गांव के पास आई बी सिंह के फार्म हाउस के करीब एक मारुति वैन (UP 32 HC 7381) ने स्कूटी एन टार्क (UP 32 QK 4149) को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 28 वर्षीय सूरज यादव, जो राजापुर, थाना इटौंजा, लखनऊ का निवासी था, गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को इलाज के लिए बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले गई। सूरज की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली वैन के चालक श्यामू पुत्र शत्रोहन लाल गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। श्यामू चतुरपुर मजरा कुम्हरांवा, थाना महिगंवा, लखनऊ का निवासी है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मृतक सूरज यादव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?






