LDA ने 10 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर:पारा में सील हुए 3 कार बाजार और एक कॉम्पलेक्स
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन ज़ोन-2 और ज़ोन-3 की टीमों ने मोहनलालगंज और काकोरी क्षेत्रों में कुल 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया, जबकि पारा क्षेत्र में संचालित तीन अवैध कार बाजार/वर्कशॉप और एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को सील किया गया। मोहनलालगंज में 52 बीघा और काकोरी में 18 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त प्रवर्तन जोन-2 के ज़ोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि मोहनलाल गंज के खुजौली क्षेत्र में नगराम रोड पर प्रदीप चौधरी, आदिल खान और अन्य द्वारा लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर एक अनधिकृत कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी गांव में अन्य व्यक्तियों द्वारा भी छोटे-छोटे भूखंडों पर कुल 12 बीघा क्षेत्रफल में बिना LDA से ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे तोड़ दिया गया। उक्त व्यक्तियों में अरविंद कुमार, मुकेश यादव, आदर्श, अतीक अली, मोहम्मद अहमद, जितेंद्र सिंह, दीपक यादव और अभिषेक यादव शामिल हैं। सभी की प्लाटिंग गैरकानूनी पाई गई। प्रवर्तन जोन-3 के ज़ोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के ग्राम सकरा और ग्राम मौंदा में कुल 18 बीघा क्षेत्रफल में पांच अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन स्थलों पर हनीफ अहमद, प्रधान इब्राहिम खान, सुनील कुमार, जन सहारा ड्रीम सिटी और पंचवटी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी निर्माण बिना स्वीकृत ले-आउट के पाए गए। पारा में तीन अवैध कार बाजार और एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स सील प्रवर्तन ज़ोन-3 के अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि पारा के पूर्वीदीन खेड़ा इलाके में 500 और 400 वर्गमीटर के भूखंडों पर बालाजी कार बाजार एंड सर्विस सेंटर, टू फोर व्हील्स और रूद्रा कार सेल एंड सर्विस सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इन्हें तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके अलावा सर्वेश कुमार, जगरू प्रसाद व अन्य द्वारा पुरानी पुलिस चौकी के पास करीब 130 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बनाए जा रहे एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को भी सील कर दिया गया। सभी निर्माण बिना नक्शा स्वीकृति के किए जा रहे थे।

What's Your Reaction?






