आगरा बारिश का पानी घर में भरा, बुजुर्ग की मौत:चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग पानी में गिरने के बाद नहीं उठे
आगरा में गुरुवार को हुई तेज बरसात से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। धनौली में इतना पानी भर गया कि घर में सो रहे बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजन और क्षेत्रीय लोगों ने नालों की सफाई न होने से जलभराव की बात कही है। धनौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला कारे में गुरुवार को तेज बारिश के कारण नाले का पानी इलाके के कई घरों में घुस गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी का बहाव इतना तेज था कि घर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान एक घर में पानी भरने से घर में सो रहे बुजुर्ग ज्ञानी राम की चारपाई तक डूबने लगी। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग बीमार थे। ऐसे में वो बचने के लिए चारपाई से उतरे तो कमरे में भरे पानी में गिर गए। घर वालों का कहना है कि वो पानी में गिरने से डूब गए। घरवालों ने उन्हें उठाया। उसको होश न आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की सफाई न होने के चलते घरों में पानी भरने से हादसा हुआ। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।

What's Your Reaction?






