बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत:परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया, जांच के आदेश
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती किशोरी की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित पिता शिकायत पर निदेशक ने जांच के आदेश दिए हैं। कैंट के रामदास का हाता निवासी गोपाल सोनकर की बेटी 14 साल की खुशी को परिजनों ने बुधवार रात बलरामपुर इमरजेंसी में भर्ती कराया था। डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी को खून की काफी कमी थी। जांच में उसका हीमोग्लोबिन पांच ग्राम निकला। सांस भी फूल रही थी। उसको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार दिन में ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने मरीज को इंजेक्शन लगाया। इलाज में लगा लापरवाही का आरोप इंजेक्शन लगने के कुछ देर में ही मरीज हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर और मौजूद स्टाफ ने मरीज की जान बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर, स्टाफ के ड्यूटी से गायब होने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इससे वार्ड में काफी देर दूसरे मरीजों की सेवाएं भी बाधित हुईं। जांच के दिए आदेश निदेशक डॉ.कविता आर्या ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। निदेशक ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?






