बिजली विभाग के JE पर महिला का गंभीर आरोप:लखनऊ में बोलीं-मंदिर में कर ली शादी, अब दूसरी महिला से विवाह कर धमका रहा
लखनऊ मध्यांचल निगम के जेई पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बदायूं की रहने वाली महिला ने लेसा में तैनात जूनियर इंजीनियर मुकुल यादव पर शादी का झांसा देकर छह साल तक शोषण करने और फिर धोखा देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि इंजीनियर ने पहले मंदिर में शादी की, फिर दूसरी शादी कर ली और अब उसे व उसके परिवार को धमका रहा है। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत एमडी मध्यांचल निगम से की है और न्याय की मांग की है। वहीं, मुकुल यादव ने खुद पर लगे आरोपों को फर्जी और ब्लैकमेलिंग बताया है। किराएदार से शुरू हुआ रिश्ता महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि साल 2019 में उसका पति गुजर गया था। उसी साल जेई मुकुल यादव बदांयू में उसके घर पर किराए पर रहने आया। उसने खुद को कुंवारा बताया और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। महिला के अनुसार, मुकुल ने शादी का वादा कर उसके साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया और लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। लखनऊ में मंदिर में कर ली शादी, फिर की बेवफाई महिला का दावा है कि जब उसने विवाह का दबाव डाला तो मुकुल ने लखनऊ के एक मंदिर में उससे शादी की। शादी के फोटो भी महिला के पास मौजूद हैं। शादी के कुछ समय बाद ही महिला को जानकारी मिली कि मुकुल ने बरेली की एक अन्य महिला से भी गुपचुप शादी कर ली है। शहरों में घुमाने के बाद अब कर रहा धमकी पीड़िता का कहना है कि लखनऊ तबादले के बाद भी मुकुल उससे मिलता रहा और नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार व देहरादून जैसे शहरों में घुमाता रहा। अब वह उसे धमका रहा है और गुजारे के लिए पैसे भी बंद कर दिए हैं। महिला का आरोप है कि 18 जुलाई को मुकुल ने उसे लखनऊ बुलाकर होटल में ले जाकर उसके फोन से सारे फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए और सवाल करने पर होटल से भगा दिया। लेसा मुख्यालय में हड़कंप, अधिकारी गंभीर इस पूरे मामले की शिकायत के बाद मध्यांचल निगम और लेसा मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। चूंकि मामला महिला उत्पीड़न और शादी जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा है, इसलिए अधिकारी भी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं जेई मुकुल यादव का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। वह ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। वीडियो भी फर्जी हैं। मुझे एमडी से की गई शिकायत की जानकारी नहीं है।

What's Your Reaction?






