मेरठ में ईद की तैयारी:पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील; ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

मेरठ में ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बुधवार को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बेगम पुल से शुरू होकर घंटाघर और भूमिया पुल होते हुए हापुड़ अड्डा तक मार्च किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही सड़कों पर नमाज न पढ़ने और कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर करने का आग्रह किया। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पूरे जोन में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नमाज की जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। शहर के मुख्य चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
मेरठ में ईद की तैयारी:पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील; ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
मेरठ में ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बुधवार को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बेगम पुल से शुरू होकर घंटाघर और भूमिया पुल होते हुए हापुड़ अड्डा तक मार्च किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही सड़कों पर नमाज न पढ़ने और कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर करने का आग्रह किया। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि पूरे जोन में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नमाज की जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। शहर के मुख्य चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow