अपोलो कंपनी के 6.50 लाख के नकली पाइप जब्त:बुलंदशहर के व्यापारी और ट्रक चालक पर कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज

कासगंज में अपोलो पाइप्स लिमिटेड के नकली माल का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के सेल्स पर्सन रामकुमार वशिष्ठ ने एक ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक नंबर 13ET-0774 में लदा सारा माल नकली पाया गया। जांच में पता चला कि माल के लोगो और रंग में काफी अंतर था। ट्रक को मौहनपुरा पुलिस चौकी में ले जाया गया। कंपनी की टेक्निकल टीम ने दोबारा जांच की और पूरा माल नकली पाया। नकली माल की कीमत करीब 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक चालक शिवकुमार से पूछताछ में सामने आया कि यह माल बुलंदशहर के ककोड़ स्थित संजय मशीनरी स्टोर का है। दुकान के मालिक पीयूष गर्ग हैं। ट्रक भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर सुधीर कुमार दुबे की शिकायत पर पुलिस ने दुकान मालिक पीयूष गर्ग और ट्रक चालक शिवकुमार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
अपोलो कंपनी के 6.50 लाख के नकली पाइप जब्त:बुलंदशहर के व्यापारी और ट्रक चालक पर कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज
कासगंज में अपोलो पाइप्स लिमिटेड के नकली माल का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के सेल्स पर्सन रामकुमार वशिष्ठ ने एक ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक नंबर 13ET-0774 में लदा सारा माल नकली पाया गया। जांच में पता चला कि माल के लोगो और रंग में काफी अंतर था। ट्रक को मौहनपुरा पुलिस चौकी में ले जाया गया। कंपनी की टेक्निकल टीम ने दोबारा जांच की और पूरा माल नकली पाया। नकली माल की कीमत करीब 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक चालक शिवकुमार से पूछताछ में सामने आया कि यह माल बुलंदशहर के ककोड़ स्थित संजय मशीनरी स्टोर का है। दुकान के मालिक पीयूष गर्ग हैं। ट्रक भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर सुधीर कुमार दुबे की शिकायत पर पुलिस ने दुकान मालिक पीयूष गर्ग और ट्रक चालक शिवकुमार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow