शिव मंदिरों में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़:अयोध्या के महर्षि बामदेव तपोस्थली पर लगी कतारें, बारिश के बीच भी जारी जलाभिषेक
अयोध्या जिले के आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज में स्थित महर्षि बामदेव तपोस्थली पर सावन के आखिरी सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्त भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। रामायण काल से संबंधित इस मंदिर में आदिकालीन शिवलिंग विराजमान है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन के महीने में, विशेषकर सोमवार को यहां भक्तों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। इस बार आखिरी सोमवार होने के कारण भक्तों में और भी अधिक उत्साह देखा गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र का मुंडन संस्कार भी यहीं हुआ बताया जाता है। हो रही रिमझिम बारिश के बीच भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहे। तस्वीरें देखिए.. वहीं दूसरी और बाबा मौलेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्त पहुंचकर अपनी मनौतियां मांग रहे थे। बाबा मौलेश्वर नाथ काली मंदिर हजारों हजार वर्ष पुराना है। यहां पर एक बार ग्रामीणों ने भोलेनाथ के शिवलिंग को जल से डूबने का प्रयास किया था, लेकिन डूबा नहीं पाए थे। मंदिर के बगल में ही सागर है सागर में कई नदियों का पानी पड़ा हुआ है इसकी मान्यता है कि इस सागर में स्नान करने से लोगों को चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है। इन दिनों में दर्शन पूजन करने के लिए अमेठी सुल्तानपुर रायबरेली अंबेडकर नगर समेत आसपास के जिलों से भक्त बड़ी संख्या में आते रहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए था। ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। श्रद्धालु बड़े श्रद्धा के साथ भगवान शिव को जल अर्पित कर रहे हैं।

What's Your Reaction?






