केंद्र संचालक से रुपयों से भरा बैग छीना:3 नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, घर से 100 मीटर पहले लूटा
जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में गुरुवार रात एक वक्रांगी केंद्र संचालक से लूट की घटना हुई। तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने केंद्र संचालक से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। घटना के शिकार बराई गांव निवासी अभिषेक पटेल व अविनाश पटेल हैं। वह सितमसराय बाजार में वक्रांगी केंद्र चलाते हैं। रात लगभग 8 बजे वह अपना काम समाप्त कर घर लौट रहे थे। जब वह अपने घर से करीब 100 मीटर पहले नहर पुलिया पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित को पुलिस ने सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूटी गई रकम कितनी थी। वक्रांगी प्रबंधक से पूछताछ के बाद ही सही आंकड़े सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बदमाशों को पहले से जानकारी थी कि प्रमोद पटेल के पास उस समय बड़ी रकम है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि लूट की गई राशि का अभी सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। इससे लुटेरों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाने में मदद मिल सकती है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

What's Your Reaction?






