बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मियों की मौत:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो घायल; छत्तीसगढ़ जा रही थी टीम

हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। धनौरी गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में हरियाणा के गुड़गांव क्राइम ब्रांच में तैनात 45 वर्षीय उपनिरीक्षक संजय कुमार और 25 वर्षीय कांस्टेबल अमित की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत और हेड कांस्टेबल राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, चारों पुलिसकर्मी हरियाणा से छत्तीसगढ़ विवेचना एवं दबिश देने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। राठ कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजन शोक में डूबे हैं। उपनिरीक्षक संजय कुमार झज्जर हरियाणा के निवासी थे जबकि कॉन्स्टेबल अमित खजान सिंह के पुत्र थे। हादसे में घायल हेड कांस्टेबल राजेश 41 वर्षीय हैं और सहजराम के पुत्र हैं।

Aug 4, 2025 - 12:40
 0
बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मियों की मौत:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो घायल; छत्तीसगढ़ जा रही थी टीम
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। धनौरी गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में हरियाणा के गुड़गांव क्राइम ब्रांच में तैनात 45 वर्षीय उपनिरीक्षक संजय कुमार और 25 वर्षीय कांस्टेबल अमित की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत और हेड कांस्टेबल राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, चारों पुलिसकर्मी हरियाणा से छत्तीसगढ़ विवेचना एवं दबिश देने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। राठ कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजन शोक में डूबे हैं। उपनिरीक्षक संजय कुमार झज्जर हरियाणा के निवासी थे जबकि कॉन्स्टेबल अमित खजान सिंह के पुत्र थे। हादसे में घायल हेड कांस्टेबल राजेश 41 वर्षीय हैं और सहजराम के पुत्र हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow