लगातार बारिश से कानपुर बना टापू, देखें तस्वीरों में हाल:राहगीर वाहनों में धक्का लगाते दिखे तो कई जगहों पर दुकानों के अंदर तक भरा पानी
कानपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण पूरा जन जीवन अस्थ व्यस्थ हो गया है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण पूरा शहर टापू सा नजर आने लगा है। कई जगहों पर जल भराव से लोगों के वाहन भी बंद हो गए हैं। गोविंद नगर, शास्त्री नगर, पी रोड, पौनी रोड, फजलगंज, रावतपुर, सरसौल, बिधनू, नौबस्ता, बड़ा चौराहे आदि जगहों पर भीषण जल भराव के कारण जाम की स्थिति बन गई। इन तस्वीरों में देखें शहर का हाल.....

What's Your Reaction?






