रात से हो रही बारिश से बदला मौसम:संभल में 30 मिली बारिश, तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, सड़कों पर जलभराव
संभल में रात से हो रही बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया है। कल के मुकाबले आज 6 मिलीलीटर बारिश ज्यादा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन बारिश होने के आसार हैं। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। लगातार हो रही बारिश से आम जनता को गर्मी से राहत मिली है। गंगा के जल स्तर में भी इजाफा होने की उम्मीद है। अभी जलस्तर सामान्य है और खतरे के निशान से नीचे है। रविवार रात से सोमवार सुबह 10:30 बजे तक बारिश होने के बाद संभल का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अनुमान है कि 30 मिलीलीटर बारिश हुई है। जनपद संभल के चंदौसी, बहजोई, संभल, बबराला, गुन्नौर, असमोली और जुनावई कस्बा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक बारिश संभल शहर में हुई है। मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों से लेकर गलियों तक जलभराव हो गया। घरों और दुकानों से निकलने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश रुकने के 1 घंटे बाद सड़कों पर हुआ जलभराव खत्म हो गया। बरसात में नगर निकायों और ब्लाक के दावों की पोल खुल गई है। बरसात शुरू होने से पहले नाले-नालियों की सफाई करते हुए कहा गया था कि इस बार बरसात में जलभराव की समस्या नहीं होगी। चमन सराय निवासी बॉबी ने बताया कि थोड़ी भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है। नगर पालिका परिषद संभल बराबर में है, उसके बाद भी यहां जल भराव की समस्या को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। ई-रिक्शा चालक अफजल ने बताया कि बारिश होने के बाद गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन रोजगार ठप हो गया है। कोई सवारी नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि दो-तीन बजे से बारिश पड़ रही है।

What's Your Reaction?






