आज श्रावणमास शुक्लपक्ष की दशमी तिथि और चौथा सोमवार:चार शुभ योग के कारण औरैया के देवकली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज श्रावणमास शुक्लपक्ष की दशमी तिथि और चौथा सोमवार है। इस दिन रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग जैसे चार शुभ योग बन रहे हैं। इसी कारण शिव भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है। औरैया के ऐतिहासिक देवकली मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट रात्रि 12 बजे से ही जलाभिषेक के लिए खोल दिए गए। इस अनोखे शिव मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग प्रति वर्ष बढ़ता है। देवकली मंदिर में रात से ही शिव भक्त कतार में लगकर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भक्त कावड़ चढ़ाने, जलाभिषेक और डाक कांवड़ लेकर यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान भोलेनाथ से मनोकामना मांगता है, वह अवश्य पूरी होती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यमुना नदी से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी पर गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेटों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाई है। भक्तों के सुगम आवागमन के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है। महिलाओं, पुरुषों और कावड़ियों के दर्शन और जलाभिषेक के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है।

What's Your Reaction?






