विजय ने मूटा में अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा:शिक्षकों के सम्मान का उठाया मुद्दा, कहा कभी लाभ के लिए नही झुके

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मुटा) के 14 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 अगस्त को पूरी हो गई। इसमें 36 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, जिसमें चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कॉलेज माजरा मेरठ में भूगोल विभाग के हेड डॉ. विजय राठी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में शिक्षकों के सम्मान को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में शिक्षकों का सम्मान घटा है और अगर वह जीतते हैं तो इसे फिर से स्थापित करेंगे। राठी ने कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों पर शिक्षकों की बात न सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने नारा दिया, "अबकी बार, शिक्षकों की सरकार।" शिक्षकों का सम्मान हमारी प्राथमिकता राठी ने कहा कि मौजूदा प्रतिनिधि कुलपति के सामने शिक्षकों की बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पाए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अन्य प्रत्याशियों ने कभी सड़क पर संघर्ष किया या पुलिस की लाठियां और मुकदमे झेले। राठी ने दावा किया कि वह कभी लाभ के लिए नहीं झुके और हमेशा शिक्षकों के हित में लड़े। उन्होंने कहा कि जो लोग संघर्ष करने के बजाय अन्य पदों पर ध्यान देते हैं, उन्हें मुटा की जिम्मेदारी छोड़नी चाहिए। काम और संघर्ष के नाम पर वोट राठी ने शिक्षकों से अपील की कि वे जाति, धर्म या रिश्तों के आधार पर नहीं, बल्कि काम और संघर्ष के आधार पर वोट दें। उन्होंने सभी से प्रत्याशियों की प्रोफाइल जांचने को कहा। राठी ने कुलपति पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शिक्षकों को सड़क पर घूमने वालों की तरह मानते हैं, जो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं। कुलपति को शिक्षकों के बीच आना होगा राठी ने चेतावनी दी कि अगर वह जीते तो ऐसी मुटा बनेगी जो कुलपति के ऑफिस में धरना देगी। उन्होंने कहा कि कुलपति को शिक्षकों के बीच आकर उनकी बात सुननी होगी। राठी ने शिक्षकों से साहसी और निष्पक्ष प्रत्याशी को चुनने की अपील की।

Aug 4, 2025 - 12:42
 0
विजय ने मूटा में अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा:शिक्षकों के सम्मान का उठाया मुद्दा, कहा कभी लाभ के लिए नही झुके
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मुटा) के 14 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 अगस्त को पूरी हो गई। इसमें 36 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, जिसमें चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कॉलेज माजरा मेरठ में भूगोल विभाग के हेड डॉ. विजय राठी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में शिक्षकों के सम्मान को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में शिक्षकों का सम्मान घटा है और अगर वह जीतते हैं तो इसे फिर से स्थापित करेंगे। राठी ने कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों पर शिक्षकों की बात न सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने नारा दिया, "अबकी बार, शिक्षकों की सरकार।" शिक्षकों का सम्मान हमारी प्राथमिकता राठी ने कहा कि मौजूदा प्रतिनिधि कुलपति के सामने शिक्षकों की बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पाए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अन्य प्रत्याशियों ने कभी सड़क पर संघर्ष किया या पुलिस की लाठियां और मुकदमे झेले। राठी ने दावा किया कि वह कभी लाभ के लिए नहीं झुके और हमेशा शिक्षकों के हित में लड़े। उन्होंने कहा कि जो लोग संघर्ष करने के बजाय अन्य पदों पर ध्यान देते हैं, उन्हें मुटा की जिम्मेदारी छोड़नी चाहिए। काम और संघर्ष के नाम पर वोट राठी ने शिक्षकों से अपील की कि वे जाति, धर्म या रिश्तों के आधार पर नहीं, बल्कि काम और संघर्ष के आधार पर वोट दें। उन्होंने सभी से प्रत्याशियों की प्रोफाइल जांचने को कहा। राठी ने कुलपति पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शिक्षकों को सड़क पर घूमने वालों की तरह मानते हैं, जो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं। कुलपति को शिक्षकों के बीच आना होगा राठी ने चेतावनी दी कि अगर वह जीते तो ऐसी मुटा बनेगी जो कुलपति के ऑफिस में धरना देगी। उन्होंने कहा कि कुलपति को शिक्षकों के बीच आकर उनकी बात सुननी होगी। राठी ने शिक्षकों से साहसी और निष्पक्ष प्रत्याशी को चुनने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow