हरेंद्र मलिक बोले- मैं ही नहीं, मेरी जनता भी MP:मुजफ्फरनगर सांसद का एक साल का कार्यकाल पूरा, कहा- जनता के कंधों पर चढ़कर पहुंचा संसद

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने संसद में अपने एक साल के कार्यकाल को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि "मैं खुद को नहीं, अपनी जनता को सांसद मानता हूं।" 4 जून 2024 को डीएम से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद 26 जून को वह संसद में एक साल पूरा करने जा रहे हैं। हर सुबह लोगों की सुनते हैं समस्याएं मीडिया से बातचीत में हरेंद्र मलिक ने कहा, "मैं हर रोज सुबह जनता की समस्याएं सुनता हूं और हरसंभव समाधान की कोशिश करता हूं।" उन्होंने कहा कि विपक्ष का सांसद होने के बावजूद उन्होंने किसी फाइल में देरी नहीं होने दी। उन्होंने दावा किया कि "ईमानदारी से काम करो तो कोई काम रुकता नहीं है।" MP फंड से 4 करोड़ के कार्यों की सिफारिश हरेंद्र मलिक ने बताया कि उन्हें सांसद निधि से मिलने वाले 5 करोड़ में से 4 करोड़ रुपये के कार्यों की सिफारिश कर दी गई है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि 20-30 फाइलें अटकी हुई हैं, शायद उनमें कुछ तकनीकी खामियां हों। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि काम रुकने जैसा कोई रहस्य नहीं है। "मेरे सबसे बड़े काम का नाम है जनता का भरोसा" हरेंद्र मलिक ने भावुक अंदाज में कहा, "मैं उन कंधों को नहीं भूल सकता जिन पर चढ़कर राजनीति सीखी। जिस गरीब ने संगीनों के साये में मेरी वोट डाली, उसका भरोसा ही मेरा सबसे बड़ा काम है।रिक्शा चलाने वाला हो या खोमचा लगाने वाला, जब वो कहता है कि हरेंद्र मलिक नहीं, मैं खुद एमपी हूं— यही मेरी असली जीत है।" पूर्व मंत्री संजीव बालियान पर कसा तंज "बिना नाम लिए भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान पर तंज कसते हुए मलिक ने कहा, "मैं रेडियो झूठीस्तान नहीं हूं। जो कहा था, वो किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दावा करने वाले खुद समझौता कर बैठे। उन्होंने कहा, "मैं जीत की राजनीति नहीं, काम की राजनीति करता हूं। सांसद ने दावा किया कि हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। सबसे जरूरी था आम आदमी का सम्मान बचाना और हमने वो कर दिखाया।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
हरेंद्र मलिक बोले- मैं ही नहीं, मेरी जनता भी MP:मुजफ्फरनगर सांसद का एक साल का कार्यकाल पूरा, कहा- जनता के कंधों पर चढ़कर पहुंचा संसद
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने संसद में अपने एक साल के कार्यकाल को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि "मैं खुद को नहीं, अपनी जनता को सांसद मानता हूं।" 4 जून 2024 को डीएम से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद 26 जून को वह संसद में एक साल पूरा करने जा रहे हैं। हर सुबह लोगों की सुनते हैं समस्याएं मीडिया से बातचीत में हरेंद्र मलिक ने कहा, "मैं हर रोज सुबह जनता की समस्याएं सुनता हूं और हरसंभव समाधान की कोशिश करता हूं।" उन्होंने कहा कि विपक्ष का सांसद होने के बावजूद उन्होंने किसी फाइल में देरी नहीं होने दी। उन्होंने दावा किया कि "ईमानदारी से काम करो तो कोई काम रुकता नहीं है।" MP फंड से 4 करोड़ के कार्यों की सिफारिश हरेंद्र मलिक ने बताया कि उन्हें सांसद निधि से मिलने वाले 5 करोड़ में से 4 करोड़ रुपये के कार्यों की सिफारिश कर दी गई है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि 20-30 फाइलें अटकी हुई हैं, शायद उनमें कुछ तकनीकी खामियां हों। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि काम रुकने जैसा कोई रहस्य नहीं है। "मेरे सबसे बड़े काम का नाम है जनता का भरोसा" हरेंद्र मलिक ने भावुक अंदाज में कहा, "मैं उन कंधों को नहीं भूल सकता जिन पर चढ़कर राजनीति सीखी। जिस गरीब ने संगीनों के साये में मेरी वोट डाली, उसका भरोसा ही मेरा सबसे बड़ा काम है।रिक्शा चलाने वाला हो या खोमचा लगाने वाला, जब वो कहता है कि हरेंद्र मलिक नहीं, मैं खुद एमपी हूं— यही मेरी असली जीत है।" पूर्व मंत्री संजीव बालियान पर कसा तंज "बिना नाम लिए भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान पर तंज कसते हुए मलिक ने कहा, "मैं रेडियो झूठीस्तान नहीं हूं। जो कहा था, वो किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दावा करने वाले खुद समझौता कर बैठे। उन्होंने कहा, "मैं जीत की राजनीति नहीं, काम की राजनीति करता हूं। सांसद ने दावा किया कि हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। सबसे जरूरी था आम आदमी का सम्मान बचाना और हमने वो कर दिखाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow