याराना क्लब ने दो वाटर कूलर देकर किया 117वां सेवा प्रोजेक्ट
जालंधर| याराना क्लब ने प्रधान संदीप जिंदल तथा जनरल सेक्रेटरी राजन शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को 117 वें मासिक प्रोजेक्ट के तहत वीआईपी कॉलोनी, बस्ती बावा खेल में झुग्गियों में रहने वाले 125 बच्चों को अमिता अग्रवाल द्वारा ‘द लर्निंग हब सोसायटी’ नामक चलाए जा रहे शिक्षा केंद्र में दो वाटर कूलर भेंट किए। इस मौके पर संजीव कपूर, मुनीश जिंदल, तेजिंदर भगत, राजीव वर्मा, अतुल महेंद्रू, अतुल गुप्ता, अमिता अग्रवाल, अमरजीत सिंह, बबिता शर्मा आदि मौजूद रहे। याराना क्लब के पदाधिकारी।

What's Your Reaction?






