कैंप में 332 लोगों ने कराई आंखों की जांच
जालंधर| गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में नेत्र जांच कैंप लगाया गया। कैंप की शुरुआत से पहले गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा बलविंदर सिंह ने कैंप की सफलता व सभी रोगियों के कल्याण के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में अरदास की। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जसवंत सिंह थिंद ने किया। उन्होंने टीम के साथ 332 मरीज की आंखों की जांच की। कैंप में गुरलीन सिंह, अमन और नेहा शर्मा ने रोगियों को गुणवत्ता युक्त लैंस के उपयोग के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर नितिन कोहली, पार्षद मनमोहन सिंह राजू, जसजीत सिंह चोपड़ा, गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधन समिति के प्रधान हरजिंदर सिंह, महासचिव इकबाल सिंह, कोषाध्यक्ष तलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरनाम सिंह व अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






