जसिकदीप कौर पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान नियुक्त:पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना, शहर की 6 लड़कियां टीम में शामिल

भास्कर न्यूज | जालंधर हॉकी इंडिया द्वारा 1 से 12 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में आयोजित की जा रही 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। पंजाब टीम शनिवार को बठिंडा से काकीनाड़ा के लिए रवाना हुईं । हॉकी पंजाब के अध्यक्ष नितन कोहली और महासचिव अमरीक सिंह पुआर ने बताया कि पीआईएस बठिंडा की जसिकदीप कौर को पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष चयनित टीम में सुखप्रीत कौर, मनदीप कौर, हरलीन कौर, रोबिका, पवनप्रीत कौर, किरणप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, नमनीत कौर, नेहा, हरमन रेखी, मेघा, कमलदीप कौर, खुशवीर कौर, सुखप्रीत कौर, सुखदीप कौर, शरणजीत कौर और मतिया शामिल हैं। टीम के कोच राजवंत सिंह मान और प्रबंधक पुष्पा देवी होंगी। पंजाब की टीम अपना पहला मैच 6 अगस्त को खेलेगी। पंजाब टीम में शामिल लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन जालंधर की 6 खिलाड़ी। जालंधर की खिलाड़ी पंजाब टीम में शामिल... खालसा कॉलेज फॉर विमेन में संचालित राउंड ग्लास हॉकी अकादमी की 6 खिलाड़ियों ने पंजाब जूनियर टीम में जगह बनाई है। इस टीम में लायलपुर खालसा कॉलेज की हरलीन कौर, रेबका, नमनीत कौर, मेघा, शरणजीत कौर और मतिया शामिल हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने कहा कि इन खिलाड़ियों के चयन से संस्थान का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब की टीम इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Aug 4, 2025 - 12:51
 0
जसिकदीप कौर पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान नियुक्त:पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना, शहर की 6 लड़कियां टीम में शामिल
भास्कर न्यूज | जालंधर हॉकी इंडिया द्वारा 1 से 12 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में आयोजित की जा रही 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। पंजाब टीम शनिवार को बठिंडा से काकीनाड़ा के लिए रवाना हुईं । हॉकी पंजाब के अध्यक्ष नितन कोहली और महासचिव अमरीक सिंह पुआर ने बताया कि पीआईएस बठिंडा की जसिकदीप कौर को पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष चयनित टीम में सुखप्रीत कौर, मनदीप कौर, हरलीन कौर, रोबिका, पवनप्रीत कौर, किरणप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, नमनीत कौर, नेहा, हरमन रेखी, मेघा, कमलदीप कौर, खुशवीर कौर, सुखप्रीत कौर, सुखदीप कौर, शरणजीत कौर और मतिया शामिल हैं। टीम के कोच राजवंत सिंह मान और प्रबंधक पुष्पा देवी होंगी। पंजाब की टीम अपना पहला मैच 6 अगस्त को खेलेगी। पंजाब टीम में शामिल लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन जालंधर की 6 खिलाड़ी। जालंधर की खिलाड़ी पंजाब टीम में शामिल... खालसा कॉलेज फॉर विमेन में संचालित राउंड ग्लास हॉकी अकादमी की 6 खिलाड़ियों ने पंजाब जूनियर टीम में जगह बनाई है। इस टीम में लायलपुर खालसा कॉलेज की हरलीन कौर, रेबका, नमनीत कौर, मेघा, शरणजीत कौर और मतिया शामिल हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने कहा कि इन खिलाड़ियों के चयन से संस्थान का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब की टीम इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow