वक्रांगी केंद्र संचालक से 9.27 लाख की लूट का खुलासा:जौनपुर में मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, 8.10 लाख रुपये बरामद

जौनपुर में वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई 9.27 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। घटना गुरुवार शाम की है। वक्रांगी केंद्र संचालक अभिषेक पटेल और अविनाश पटेल काम पूरा करके घर लौट रहे थे। सीतमसराय बाजार के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। फरार होते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। पीड़ित अभिषेक पटेल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस मामले में नेवढ़िया, मड़ियाहूं और थाना बरसठी के साथ एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीमें लगाई गईं। पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच बजे हरैया गेट के पास स्थित पुलिया के नजदीक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने फायर करके भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्कता से बाइक सवार आरोपी फिसलकर गिर गए। इससे सभी आरोपियों को चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से लूट के 8.10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही एक मोबाइल, लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की अपाची मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे भी मिले हैं। पुलिस को दो जिंदा और दो खोखा कारतूस भी मिले। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी मुंगराबादशाहपुर में हुई लूट की घटना में भी शामिल थे। उस मामले में 36,000 रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी डॉ कौस्तूभ ने बताया कि इस ब्लाइंड केस के खुलासे में बनाई गई टीमों ने घटना के आसपास लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयराम पुर गांव निवासी अर्वविन्द राजभर उर्फ मंगरू है। इसके ऊपर पूर्व में लूट, डकैती, गैंगेस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी वाराणसी जनपद के जनसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी राजन राजभर उर्फ़ बड़कू है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए।

Aug 5, 2025 - 16:37
 0
वक्रांगी केंद्र संचालक से 9.27 लाख की लूट का खुलासा:जौनपुर में मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, 8.10 लाख रुपये बरामद
जौनपुर में वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई 9.27 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। घटना गुरुवार शाम की है। वक्रांगी केंद्र संचालक अभिषेक पटेल और अविनाश पटेल काम पूरा करके घर लौट रहे थे। सीतमसराय बाजार के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। फरार होते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। पीड़ित अभिषेक पटेल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस मामले में नेवढ़िया, मड़ियाहूं और थाना बरसठी के साथ एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीमें लगाई गईं। पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच बजे हरैया गेट के पास स्थित पुलिया के नजदीक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने फायर करके भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्कता से बाइक सवार आरोपी फिसलकर गिर गए। इससे सभी आरोपियों को चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से लूट के 8.10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही एक मोबाइल, लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की अपाची मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे भी मिले हैं। पुलिस को दो जिंदा और दो खोखा कारतूस भी मिले। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी मुंगराबादशाहपुर में हुई लूट की घटना में भी शामिल थे। उस मामले में 36,000 रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी डॉ कौस्तूभ ने बताया कि इस ब्लाइंड केस के खुलासे में बनाई गई टीमों ने घटना के आसपास लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयराम पुर गांव निवासी अर्वविन्द राजभर उर्फ मंगरू है। इसके ऊपर पूर्व में लूट, डकैती, गैंगेस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी वाराणसी जनपद के जनसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी राजन राजभर उर्फ़ बड़कू है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow