फर्रुखाबाद में छज्जा गिरने से दो मासूमों की मौत:डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार सुबह बारिश के दौरान ग्राम हुसैनपुर हड़ाई में महिपाल के मकान के गेट का छज्जा गिर गया। इस हादसे में स्कूल जा रहे पांच बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में महिपाल की 14 वर्षीय पुत्री प्रीती, 12 वर्षीय पालकी, रघुपाल की 5 वर्षीय पुत्री शशी, धनपाल की 7 वर्षीय पुत्री आराध्या और 5 वर्षीय कुशल उर्फ मोदी शामिल थे। सभी बच्चों को तुरंत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल आराध्या और कुशल को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया था। दुखद यह है कि उपचार के दौरान इन दोनों भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की मां रूबी का रो-रोकर बुरा हाल है। धनपाल के परिवार में अभी एक पुत्र खिलाड़ी और एक पुत्री नन्ही भी हैं। बच्चों की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?






