एटा में अवैध तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:एमजीएम कॉलेज के सामने फायरिंग करने वाले राका-साका गैंग के सदस्य
एटा पुलिस ने जलेसर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले राका-साका गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ भिखारी (22) और अजीत उर्फ राज यादव (21) के रूप में हुई है। दोनों जसौदन के पुत्र हैं और ग्राम नगला श्रीकृष्ण, थाना सकरौली, एटा के निवासी हैं। 5 अगस्त 2025 को जलेसर पुलिस ने इन आरोपियों को एमजीएम कॉलेज के सामने दंगा करने और तमंचे से फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर आम जनता और राहगीरों के जीवन को खतरे में डाला था। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में बाल अपचारी श्याम, विवेक कुमार, अमरीश उर्फ पिक्कू, आदित्य ठाकुर और टीटी उर्फ प्रशांत कुमार शामिल हैं।

What's Your Reaction?






