चित्रकूट में भारी बारिश का असर:मंदाकिनी नदी पुल के पास 30 फीट का गड्ढा हुआ, 50 गांवों का आवागमन बंद
चित्रकूट में 24 घंटे से अधिक लगातार हो रही बारिश के कारण पुल-पुलिया और एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। राजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भदेदूं में मंदाकिनी नदी पर बने पुल के एप्रोच मार्ग में 30 फीट का बड़ा गड्ढा हो गया है। यह पुल लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बना था। पुल करीब 20 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। गड्ढे के कारण जिला प्रशासन ने पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है। यह पुल राजापुर-तिहार क्षेत्र के लगभग 50 गांवों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग था। पुल को जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा वर्तमान में लोग केवल पैदल ही पुल से गुजर पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने इस समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव में केबिन के कारण मिट्टी धंसने से यह गड्ढा हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकारी निखिल कुमार को मौके पर भेजा गया है। पुल को जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?






