दहेज के लिए प्रताड़ित महिला की संदिग्ध मौत:शादी के 8 महीने बाद हुए थे, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
बरेली के सीबीगंज में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शादी के मात्र आठ महीने बाद हुई इस घटना में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बिधोलिया निवासी जरी कारीगर मोहम्मद शाहिद की पत्नी सोनम (35) की बीती शाम घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोनम की शादी 25 नवंबर 2024 को दातागंज थाना क्षेत्र के गांव दियोनी निवासी सफरुद्दीन की बेटी से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही सोनम को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार ने बताया कि ससुरालीजन सोनम पर 5 लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। परिजनों का कहना है कि बीती शाम सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी लाश को मकान की ऊपरी मंजिल पर बने टिनशेड में दुपट्टे से लटका दिया गया। यह सब आत्महत्या का रूप देने के लिए किया गया। घटना के बाद पति और अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मायके वालों को कोई सूचना नहीं दी गई। पास में रहने वाले एक रिश्तेदार ने फोन कर मायके पक्ष को जानकारी दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो सोनम की लाश फांसी के फंदे से नीचे जमीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ नवाबगंज ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?






