मेरठ में किशोरी ने मां पर लगाए गंभीर आरोप:बोली माँ जबरन निकाह कराना चाहती हैं, बंधक बनाकर रेप कराया

मेरठ में एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा- 'मेरी मां 45 साल के व्यक्ति के साथ जबरन निकाह कराना चाहती है।' पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसकी मां ने उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह वहां से बचकर अपनी बहन के घर पहुंची। बहन के साथ मिलकर उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। बहसूमा क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने बताया कि उसकी मां का चाल-चलन ठीक नहीं है। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां ने उसके पिता की हत्या की थी, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। हालांकि, हाईकोर्ट में अपील के बाद वह 20 महीने जेल में रहकर बाहर आ गई। मां सौतेले भाई से निकाह कराना चाहती है पीड़िता के अनुसार, उसकी मां उसका निकाह हापुड़ के रहने वाले अपनी सौतन के बेटे (पीड़िता के सौतेले भाई) से कराना चाहती है, जो 45 साल का है। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। मां अब तक सात लोगों से निकाह कर चुकी है, दो की हत्या का आरोप पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने उसकी छोटी बहन का निकाह 15 साल की उम्र में ही अधिक उम्र के युवक से करा दिया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां अब तक सात लोगों से निकाह कर चुकी है। पहले दो पतियों की हत्या के आरोप भी उस पर हैं। मंगलवार को किशोरी की बड़ी बहन उसे एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Aug 5, 2025 - 16:39
 0
मेरठ में किशोरी ने मां पर लगाए गंभीर आरोप:बोली माँ जबरन निकाह कराना चाहती हैं, बंधक बनाकर रेप कराया
मेरठ में एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा- 'मेरी मां 45 साल के व्यक्ति के साथ जबरन निकाह कराना चाहती है।' पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसकी मां ने उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह वहां से बचकर अपनी बहन के घर पहुंची। बहन के साथ मिलकर उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। बहसूमा क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने बताया कि उसकी मां का चाल-चलन ठीक नहीं है। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां ने उसके पिता की हत्या की थी, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। हालांकि, हाईकोर्ट में अपील के बाद वह 20 महीने जेल में रहकर बाहर आ गई। मां सौतेले भाई से निकाह कराना चाहती है पीड़िता के अनुसार, उसकी मां उसका निकाह हापुड़ के रहने वाले अपनी सौतन के बेटे (पीड़िता के सौतेले भाई) से कराना चाहती है, जो 45 साल का है। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। मां अब तक सात लोगों से निकाह कर चुकी है, दो की हत्या का आरोप पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने उसकी छोटी बहन का निकाह 15 साल की उम्र में ही अधिक उम्र के युवक से करा दिया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां अब तक सात लोगों से निकाह कर चुकी है। पहले दो पतियों की हत्या के आरोप भी उस पर हैं। मंगलवार को किशोरी की बड़ी बहन उसे एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow